Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर में केंद्र ने ब्लंडर किया हैं : ममता

कांग्रेस पार्टी के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-३७० हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । ममता बनर्जी ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में ब्लंडर किया गया है । उन्होंने कहा कि कोई मीडिया से पूछिए कि क्या वहां जाने की किसी को इजाजत है? क्या वहां जाकर रिपोर्ट करने की इजाज है? क्या वहां जाकर बोलने की इजाजत है? उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार आवाज दबाने के लिए क्रूर ताकत का इस्तेमाल कर रही है । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कश्मीर घाटी में अंसतोष की आवाज को कुचलने के लिए क्रूर ताकत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया । बनर्जी ने यह भी कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की अगुवाई सेवानिवृत नौकरशाह कर रहे हैं जो बस सरकार की ‘हां में हां’ मिला रहे हैं । उन्होंने कोलकाता में विद्यार्थियों की एक रैली में कहा, कश्मीर में क्या चल रहा है? सरकार घाटी में असंतोष की सभी आवाजों को कुचलने के लिए क्रूर ताकत का इस्तेमाल कर रही है । सीएम ममता बनर्जी ने कहा, सभी संस्थानों की कमान सेवानिवृत नौकरशाहों के हाथों में है जिनकी कोई जवाबदेही नहीं है । वे बस सरकार की हां में हां मिला रहे हैं । एक सरकार, एक नेता, एक पार्टी मुझे लग रहा है कि हम राष्ट्रपति प्रणाली आधारित चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं । अन्य सभी पार्टियां खंड-खंड हो गई हैं । जब कर्नाटक सरकार गिरी तो किसी ने कुछ नहीं कहा । वे (बीजेपी) अब कह रहे हैं कि पश्चिम बंगाल पर भी कब्जा करेंगे । मैं देखूंगी कि वे ऐसा कैसे करते हैं । ममता बनर्जी ने कहा, हम किसी भी एजेंसी से डरे नहीं हैं । वे एक दिन एक व्यक्ति को बुलाएंगे और दूसरे दिन दूसरे व्यक्ति को । यदि मैं जेल जाऊंगी तो मैं इसे स्वतंत्रता संघर्ष के रूप में देखूंगी । उन्होंने कहा, केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को या तो धमकी दे रही है या पैसे से उन्हें खरीद ले रही है । अब वह बंगाल के पीछे पड़ी है क्योंकि हम उसकी नीतियों और विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं ।

Related posts

शिवसेना से डील में अकेले पड़े फडणवीस ?

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં ત્રાસવાદીઓના સ્લીપર સેલ હજુપણ સક્રિય

aapnugujarat

યશવંત સિન્હાએ પોલિટિકલ એક્શન ગ્રુપ ‘રાષ્ટ્ર મંચ’ની શરૂઆત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1