Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवसेना से डील में अकेले पड़े फडणवीस ?

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए करीब १० दिन बीत चुके है, लेकिन सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में कोई सहमति नहीं बन सकी है । इस सबके बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पसोपेश की स्थिति में फंस गए है । अब तक यह साफ नहीं है कि बीजेपी हाईकमान ने फडणवीस को शिवसेना के साथ डील के लिए अधिकृत किया है या फिर वह अपनी ही स्थिति को बचाने में जुटे है । शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे लगातार यह कह रहे हैं कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ५०-५० फॉर्म्युले की बात कही थी । यानी ढाई-ढाई साल का सीएम । दूसरी तरफ बीजेपी चीफ अमित शाह इस मुद्दे पर अब तक चुप है । अब तक बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही शिवसेना को जवाब देते रहे है । अब तक फडणवीस अपने इरादों पर अडिग रहे है । वह संकेत देते रहे है कि उनके बयानों को दिल्ली का भी समर्थन है । लेकिन, सूबे में सरकार गठन की आखिरी तारीख ८ नवंबर है और यदि तब तक सरकार का गठन नहीं होता है तो फिर उनके अकेले रह जाने का संकेत जाएगा । चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही एक युवा बीजेपी लीडर से पूछा गया था कि आपका फ्यूचर प्लान क्या है । उस नेता के जवाब ने यह संकेत दे दिया था कि बीजेपी को १३० से १४० सीट की बजाय १०५ ही मिलने से क्या फडणवीस की पोजिशन में बदलाव आ गया है । युवा नेता ने कहा था, पसोपेश में हू कि नागपुर जाऊं या फिर पुणे । नागपुर देवेंद्र फडणवीस का गृह जिला है ।

Related posts

देशभर के नेताओं के साथ आज करेंगी बैठक मायावती

aapnugujarat

पीएम ने बुलाई सभी दल के प्रमुखों की मीटिंग, ममता नहीं होंगी शामिल

aapnugujarat

PM आवास योजना-ग्रामीण के तहत सिर्फ 54% घरों का हुआ निर्माण

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1