Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

११ जून को गुरु गोविंदसिंह की जन्मजंयती पर प्रकाश पर्व मनाया जाएगा

शीख धर्म के १०और अंतिम गुरु गोविंदसिंह की ३५०वीं जन्मजयंती प्रकाश पर्व महोत्सव के तौर पर ११ जून को अहमदाबाद के रिवरफ्रन्ट में आयोजित होगी । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मार्गदर्शन में पूरे आयोजन की तायारी करने बैठक आयोजित की गई । आगामी रविवार ११ जून को दिन सुबह पांच बजे से १० बजे तक कई कार्यक्रम प्रकाश पर्व महोत्सव के तौैर पर मनाए जाएगे । उल्लेखनीय है कि गुजरात और पंजाब के बीच सालों में एतिहासिक संबंध रहा हैं । गुरु गोविंदसिंह के पांच शिष्य भी द्वारिका -जामनगर में मोहकमसिंघ एक गुजराती शिष्य थे । १७०५ में चमकौर युद्ध में गुजरात ये यह वीर मोहकमसिंधे शहादत को अपनाया था । इस प्रकाश महापर्व में यह कार्यक्रम दिखाए जाएगे । गुजरात सरकार ने जामनगर की सरकारी अस्पताल को भी गुरु गोविंदसिंह अस्पताल नाम देकर यह शीख गुरु का गौरव सम्मान होगा । प्रकाश पर्व महोत्सव के तहत अहमदाबाद में जो कार्यक्रम होने वाले हैं । उसमें राज्य के प्रवासन विभाग को सहयोग मिला हैं ।इस कार्यक्रम में धार्मिक कार्यक्रम होगे जिसमें स्वर्ण मंदिर, पंजाब और दिल्ली के किर्तनकार हिस्सा लेंगे तथा सर्वधर्म के धर्मगुरु द्वारा शीख धर्म पर कार्यक्रम होगा ।सांस्कृतिक कार्यक्रम, किर्तन दरबार, गतका शीख मार्शल आर्ट, विश्व प्रसिद्ध पटियाला रंगमंच द्वारा साहेब ए कमाल एतिहासिक गाथा का कार्यक्रम किया जाएगा । पूरे कार्यक्रम के दौरान अटूट लंगर (खाना-चाई नास्ता) का भी आयोजन किया गया हैं । राज्य सरकार द्वारा शीख धर्म के यात्रा स्थल भरुच, बेट द्वारिका और लखपत तीन जगहों का विकास कर सही अर्थ में सर्वधर्म समभाव की भावना पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा । देश के विभिन्न राज्यों समेत गुजरात के शहरों में रहते ५० हजार से अधिक शीख धर्म के लोग इस कार्यक्रम मंे हिस्सा लेंगे ।

Related posts

पुलवामा में आतंकियों ने किया हमला

editor

રામચંદ્ર ગુહાએ માંગ્યુ રાહુલ ગાંધીનું રાજીનામુ, કહ્યુ રાહુલે આત્મસન્માન પણ ગુમાવ્યુ

aapnugujarat

સાઉદીની જેલમાંથી કર્ણાટકના યુવાનનો છુટકારો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1