Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी गुरुवार से 2 दिवसीय पाक दौरे पर

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे के तहत गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। गनी इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गनी शुक्रवार को लाहौर भी जाएंगे और मुगल कालीन बादशाही मस्जिद में नमाज पढ़ेंगे। यह दौरा सऊदी अरब में आयोजित हुए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के इतर गनी और खान की मुलाकात के बाद तय हुआ। इस बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा की थी।
इस दौरान खान ने शांत और स्थिर अफगानिस्तान की दिशा में पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई थी। इमरान ने युद्ध पीड़ित पड़ोसी देश में राजनीतिक समझौते के लिए अफगान की अगुआई में और अफगान की शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के दृण समर्थन पर भी जोर दिया था। गनी यह दौरा तब कर रहे हैं जब अमेरिका और तालिबान के बीच सातवें चरण की शांति वार्ता के शनिवार को प्रस्तावित है। फिलहाल वार्ता स्थल की जानकारी नहीं है।

Related posts

બ્રિટનના પીએમ બોરીસ જોન્સન ભારત આવશે

editor

કાબુલમાં તાલિબાને લોકો પાસેથી હથિયારો છીનવ્યા

editor

તબાહી મચાવી શકે છે કીમનો કેમિકલ બોમ્બ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1