Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भगवान जगन्नाथजी रजवाडी वेश में नगर यात्रा पर निकलेंगे

भगवान जगन्नाथ नगरयात्रा पर निकले तब हर वर्ष उनके नये वेशभूषा देखने को मिलती है । इस बार अहमदाबाद में निकलने वाली रथयात्रा में भगवान रजवाडी वेश में भक्तों को दर्शन देंगे । भगवान की रथयात्रा में हर वर्ष भगवान के सजावट -श्रृंगार अलग-अलग होते है और इसके लिए वाघा बनाने वाले द्वारा कई महीने पहले से ही तैयारी की जाती है । इस बार रजवाडी वेश में भगवान जगन्नाथजी नगर यात्रा पर निकलेंगे और इसमें भी लाल रंग के वाघा पहनकर । भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम के लिए इस वर्ष काफी आकर्षक और सुंदर वागा और सजावट-श्रृंगार तैयार किया गया है । रथयात्रा को लेकर भक्तों में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है ।
उल्लेखनीय है कि, लाल रंग किसी भी कार्य में काफी शुभ माना जाता कलर है तब इस वर्ष पहली बार भगवान जगन्नाथ रथायत्रा के दिन लाल रंग के वाघा के साथ नगर यात्रा पर निकलेंगे । सुनीलभाई पिछले १७ वर्ष से भगवान के वाघा तैयार करते है उनके द्वारा हर वर्ष कुछ नये वाघा में तैयार किया जाता है अब भगवान ननिहाल से वापस आने के बाद नेत्रोत्सव विधि, सोनावेश विधि तथा मंगला आरती सभी में अलग-अलग वाघा पहनेंगे । यह वाघा और सजावट-श्रृंगार सुनिलभाई द्वारा अद्‌भूत बनाया गया है । सोनावेश के दिन वेलवेट के नीला रंग के वाघा देखते ही अभी से ही होता है कि कब भगवान के दर्शन के मिलेंगे । एक वाघा जो कि हरा रंग का वाघा स्पेश्यली मोर द्वारा करके बनाया गया है इसके साथ एक इंतजार है कि कब अषाढ़ी बीज आये और भगवान लाल रंग के वाघा के साथ भक्तों को दर्शन दे ऐसी श्रद्धा भक्तों में बनी हुई है ।

Related posts

वीएस अस्पताल में नर्स ने बच्ची का पट्टी काटते समय अंगूठा काट दिया

aapnugujarat

વાહકજન્ય રોગ નિયંત્રણ માટે અમદાવાદ જીલ્લામાં રાત્રિ સભાઓ શરૂ કરવામાં આવી

aapnugujarat

નર્મદા ડેમે સૌપ્રથમવાર ક્રેસ્ટ લેવલ પાર કરી ૧૨૧.૯૨ મીટરની સપાટી વટાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1