Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के आठ विधायकों का क्रॉस वोटिंग करवाया था : अहमद पटेल के गवाही के दौरान भाजपा पर आरोप

राज्यसभा के चुनाव में विजेता घोषित हुए कांग्रेस के नेता अहमद पटेल की जीत को चुनौती देती गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष इलेक्शन पीटिशन में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल की अधुरी रही गवाही का दौर आगे बढ़ा और राज्यसभा चुनाव पहले गुजरात कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु के इगलटन रिसोर्ट में रखने सहित के विभिन्न मुद्दे पर अहमद पटेल की गवाही ली गई । अहमद पटेल ने गवाही के दौरान एक समय आरोप लगाया था कि, राज्यसभा के चुनाव के दौरान भाजपा और बलवंतसिंह ने कांग्रेस के ६ विधायकों के इस्तीफे दिलवाये थे और कांग्रेस के आठ विधायकों का क्रॉस वोटिंग करवाया था । सोमवार को अहमद पटेल की गवाही कोर्ट समय पूरी होने के बाद भी चालू रही, जिसे लेकर सोमवार को यह केस की महत्वपूर्ण सुनवाई शाम को पोने सात बजे तक चली । मंगलवार को अहमद पटेल की गवाही चालू रहेगी ।
अगस्त-२०१७ में राज्यसभा के चुनाव दौरान भाजपा द्वारा कांग्रेस के विधायकों को नहीं तोड़ा जाए इसकी रणनीति के तहत कांग्रेस द्वारा चुनाव पहले इसके ४० से ज्यादा विधायकों को कर्नाटक के बेंगलुरु के इगलटन रिसोर्ट में ले गये और उनको वहां ही रखा गया और वहां से चुनाव के दिन ८ अगस्त को सीधा मतदान के लिए लाया गया, इस मुद्दे पर सोमवार को बलवंतसिंह के वकील द्वारा कांग्रेस के अहमद पटेल की गवाही लेकर उनकी पूछताछ की गई थी । अहमद पटेल को बलवंतसिंह के वकील ने पूछताछ की, आप कांग्रेस के विधायकों को एयरपोर्ट पर लेने गये, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि, मैं नहीं, उनको लेने के लिए एयरपोर्ट पर गये नहीं थे । विधायकों के साथ उन्होंने बैठक की कि, बात की थी इस मुद्दे पर भी उन्होंने स्पष्ट किया था कि, उन्होंने कोई विधायकों के साथ बात नहीं की थी कि बैठक आयोजित नहीं थी । सिर्फ चुनाव के एक दिन पहले यानी कि ७ अगस्त को उन्होंने आणंद में विधायकों के साथ बातचीत की थी । अहमद पटेल ने गवाही के दौरान एक समय आरोप लगाया था कि, राज्यसभा के चुनाव के दौरान भाजपा और बलवंतसिंह ने कांग्रेस के ६ विधायकों के इस्तीफे दिलवाये थे और कांग्रेस के आठ विधायकों का क्रॉस वोटिंग करवाया था । अहमदाबाद पूर्व के और कांग्रेस के लोकसभा के उम्मीदवार राजू परमार को कोर्ट रुम से सोमवार को बाहर जाने के लिए कहा गया ।

Related posts

રાજ્યના લોકો ભાજપને આ વખતે બોધપાઠ ભણાવી દેશે : જિજ્ઞેશ મેવાણી

aapnugujarat

ધાડ અને ઘરફોડ ચોરી કરતી ગેંગને ઝડપતી સાબરકાંઠા એલસીબી

editor

૯૫ તાલુકાઓમાં નોંધપાત્ર વરસાદ : હિંમતનગર ૮ અને અમીરગઢમાં ૬ ઈંચ વર્ષા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1