Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चमकी बुखार से मरने वालों में ८०÷ बच्चियां

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । भीषण गर्मी के बीच पारा चढने के साथ ही मरीजों के मरने की भी संख्या लगातार बढ़ रही है । मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज और केजरीवाल अस्पताल में अब तक इस बीमारी से १२९ बच्चों की मौत हो चुकी है और ३०० अब भी गंभीर रूप से बीमार है ।
वहीं, दूसरे छोटे अस्पतालों में या बिना इलाज के मरे बच्चों का अभी आकलन नहीं किया गया है । चिंताजनक बात यह है कि मरने वाले या गंभीर रूप से बीमार बच्चों में ८० फीसदी बच्चियां है । सरकारी आंकड़ो के मुताबिक १२९ मौतों में ८५ बच्चियां शामिल है ।

Related posts

બજારમાં નવો પાક ન આવતાં ડુંગળીના ભાવ ૫૦ રૂપિયા કિલોને પાર કરશે

aapnugujarat

नक्सलियों की नई साजिश : सुरक्षाबलों को भ्रमित करने जंगल में खड़े किए गए पुतले

aapnugujarat

सोनिया गांधी ने नहेरु को याद कर लोकसभा में उठाया रायबरेली कोच फैक्ट्री का मुद्दा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1