Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नक्सलियों की नई साजिश : सुरक्षाबलों को भ्रमित करने जंगल में खड़े किए गए पुतले

छत्सीसगढ़ के जंगलों में जवानों के खिलाफ नक्सली अब नई साजिश रच रहे हैं । सुरक्षाबलों को भ्रमजाल में फंसाने के लिए वे बंदूकवाले पुतले खड़े कर रहे हैं । दरअसल, सुरक्षाबलों के लगातार ऐक्शन से नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं । आधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस भारतीय जवान जंगलों में चुनौती बन सके नक्सलियों पर करारी चोट कर रहे हैं । ऐसे में अब फोर्सेज को भ्रमित करने और खलबली पैदा करने के लिए नक्सली नई रणनीति अपनाने की कोशिश कर रहे हैं । सुकमा जिले में नकली लकड़ी के हथियार लिए तीन नक्सलियों के पुतले बरामद होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स को नक्सलियों के नापाक मंसूबों का पता चला । दरअसल, सीआरपीएफ की १५०वीं बटैलियन गुरुवार को चिंतागुफा की तरफ बढ़ रही थी । जंगल के रास्ते में उन्हें नक्सलियों की हरकत का आभास हुआ । पोजिशन लेते हुए जवानों ने इलाके को घेर लिया । कुछ देर तक सघन जांच के बाद पता चला कि ये नक्सली नहीं बल्कि उनके द्वारा खड़े किए गए पुतले थे । सुकमा में नक्सलियों के पुतले को लकड़ी की नकली बंदूकें थमाई गई थीं, जिससे सुरक्षाबलों को चकमा दिया जा सके । एक पुतले के पास से आईईडी भी बरामद हुआ, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया । नक्सलियों की इस साजिश की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें लकड़ी की बंदूकें दिखाई दे रही हैं । पुतलों को पैंट-शर्ट पहनाकर पेड़ के पीछे कुछ इस तरह से खड़ा किया गया था, जिससे जवानों को लगे कि ये सच में नक्सली हैं । इसके जरिए नक्सलियों की मंशा फायरिंग की स्थिति में जवानों की लोकेशन ट्रेस करने और आसानी से खलबली पैदा करने की हो सकती है । एक तस्वीर में दिखता है कि पुतलों के हाथ में लकड़ी की बंदूक को सीधा रखने के लिए नीचे लकड़े का एक सपॉट भी दिया गया है । पेड़ के सहारे पुतला खड़ा रहे, इसलिए उसे कपड़े से बांध दिया गया था ।

Related posts

India will deploy new M777 ultra-light howitzers at China border

aapnugujarat

चौकीदार चोर है : सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल को किया मांफ

aapnugujarat

રશિયા બાદ ઇઝરાયલ પાસેથી મિસાઇલ ડિફેન્સ સિસ્ટમ ખરીદશે ભારત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1