Aapnu Gujarat
રમતગમત

लीडरशिप के अपने ही स्टाइल को बढ़ा रहे विराट कोहली

लीडरशिप क्वालिटी क्या होती है यह टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली से सीखा जा सकता है । मुश्किल वक्त में कैसे हंसते हुए मैदान में रणनीति को अमल में लाया जाए और फिर उससे परिणाम हासिक किया जाए यह कैप्टन कोहली की विराट कला बन गई है । भारत और चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को वर्ल्ड कप मैच में एक वाकया कैमरे मैं कैप्चर नहीं हुआ । राष्ट्रगान के बाद टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली जल्दी से लोकेश राहुल के पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखा । करीब ३० सेकंड तक दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और फिर रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करने उतरे । चोटिल ओपनर शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेेदारी संभाली । उन्होंने ५७ रन की अर्धशतकीय पारी खेली और रोहित के साथ शतकीय साझेदारी भी की । भारत ने यह मैच जीता और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रेकॉर्ड को बरकरार रखा । टॉस से पहले भी कैप्टन कोहली और कोच रवि शास्त्री के बीच चर्चा हुई । दोनों पिच के पास काफी देर तक विचार-विमर्श करते नजर आए । इस बीच रमीज राजा ने कैप्टन कोहली को बताया कि टॉस के लिए सब तैयारी हो चुकी है । टॉस जीतने के बाद भी कैप्टन और कोच ड्रेसिंग रूम में भी चर्चा करते नजर आए । टॉस से पहले और बाद की बातचीत मैच के लिए काफी अहम रही । पाकिस्तान की पारी के करीब २ घंटे बीत जाने के बाद कोहली ने विजय शंकर से डीप-स्क्वायर लेग में जाकर फील्डिंग संभालने को कहा ।

Related posts

ટીમ ઇન્ડિયા ન્યુઝીલેન્ડ સામેની મેચ માટે તૈયારીઓમાં વ્યસ્ત બની

editor

એમઆરએફ સાથે કોહલીની ૧૦૦ કરોડની સ્પોન્સરશીપ

aapnugujarat

सीनियर होने के नाते बढ़ गई है मुझ पर जिम्मेदारी : रबाडा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1