Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में मासूमो की मौत के बीच गायब है तेजस्वी

बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की वजह से अब तक करीब ११२ बच्चों की मौत हो चुकी है । प्रदेश की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य की सबसे प्रमुख राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव आम लोगों के बीच से गायब है । बिहार में बच्चों की मौत के बीच तेजस्वी की गैरमौजूदगी जहां कई सवाल खड़े कर रही है, वहीं पार्टी के नेताओं ने भी तेजस्वी के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है । बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के गायब होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शायद वह वर्ल्ड कप देखने के लिए गए हैं । तेजस्वी की गैर मौजूदगी के विषय में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, मुझे स्पष्ट रुप से नहीं पता कि तेजस्वी यादव कहां है । शायद वह वर्ल्ड कप देखने के लिए गए है, लेकिन मुझे इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है । बता दें कि जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उत्तराधिकारी रहे जाने वाले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए है । तेजस्वी यादव को २८ मई कोे अंतिम बार हार के कारणों की समीक्षा के लिए अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित बैठक में देखा गया था । यहीं नहीं, तेजस्वी यादव अपने परिवार द्वारा आयोजित दो बड़े कार्यक्रमो दो जून को राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी और ११ जून को लालू के जन्मदिन, में दिखाई नहीं दिए ।

Related posts

AMMK appoints 5 organising secretaries as part of reorganisation exercise in the wake of polls

aapnugujarat

मन की बात : पीएम मोदी ने किया दो मोहन का जिक्र

aapnugujarat

એલપીજી સિલિન્ડરના ભાવમાં વધુ ૨૫ રૂપિયાનો વધારો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1