Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गर्मी और लू के चलते बिहार में एक दिन में ४४ की मौत

प्रचंड गर्मी और लू के चलते बिहार में एक दिन में करीब ४४ लोगों की जान चली गई । औरंगाबाद में लू के चलते २२ लोगों की मौत हो गई । सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में कम से कम ३० लोग का अभी गर्मी की बीमारियों के चलते इलाज चल रहा है जिसमें से १० की हालत गंभीर है । नवादा के डीएम कौशल कुमार ने हीटस्ट्रोक के कारण जिले में दो मौतों की पुष्टि की । वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम ने गया में २० लोगों की मौत की पुष्टि की । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद, नवादा और गया में गर्मी के चलते हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को ४ लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की । उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रदेश में भयंकर गर्मी को देखते हुए एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गर्मी से मौत पर दुख जताते हुए लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है । उन्होंने पटना में कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हीटस्ट्रोक से लोगों की मौत हो रही है । मैं लोगों को सलाह दूंगा कि जब तक तापमान कम न हो घर से बाहर न निकले । प्रचंड गर्मी से दिमाग पर असर पड़ता है और फिर इससे कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं । शनिवार शाम को जारी भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा । औरंगाबाद में अधिकतम तापमान ४३ और गया में ४५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । पटना मौसम केंद्र के अनुसार, मध्य और दक्षिण बिहार के कई जिलों जैसे पटना और गया में गर्मी १८ जून तक जारी रहेगी । औरंगाबाद के सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में ३० से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से १० की हालत गंभीर है । डॉ. प्रसाद ने बताया, शाम ५ बजे के करीब जिले के हर कोने से यहां आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी । सभी लू और गर्मी के चलते बीमार पड़े थे । १५ लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे । औरंगाबाद के असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. रवि रंजन ने बताया कि सभी संभव इंतजाम किए गए हैं लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।

Related posts

देश में खाने-पीने की वस्तुएं हुईं महंगी

aapnugujarat

મમતા બેનરજીને વધુ એક ઝટકો

editor

મહાભારત-રામાયણમાં હિંસા હતી તો હિંદુઓ હિંસક કેવી રીતે નથી : યેચુરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1