Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में खाने-पीने की वस्तुएं हुईं महंगी

महंगाई के मोर्चे पर देश को बड़ा झटका लगा है। सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी से दिसंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 7.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नवंबर महीने में महंगाई 4.62 फीसदी से बढ़कर 5.54 फीसदी हो गई थी। यह पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा था। सांख्यिकी कार्यालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए। खाने-पीने की वस्तुएं महंगी होने से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर ज्यादा प्रभावित हुई। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 14.12% रही। नवंबर में 10.01% थी। दरअसल पिछले महीने भारतीय घरों के महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। प्याज की कीमतें 10 गुना से ज्यादा बढ़ीं, जिसकी वजह से मार्च से ही खाद्य मंहगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। मंत्रालय ने नवंबर के लिए ‘इंडेक्स नंबर्स ऑफ होलसेल प्राइस इन इंडिया’ की समीक्षा में कहाथा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4.56 फीसदी की बिल्डअप दर की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष में बिल्डअप महंगाई की दर दो फीसदी है।

Related posts

प. बंगाल-केरल में NIA की छापेमारी, 9 आतंकी गिरफ्तार

editor

चंद्रमा के और करीब पहुंच गया भारत का चंद्रयान-२

aapnugujarat

बीजेपी एमएलए आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मध्यप्रदेश नगर निगम कर्मियों का प्रदर्शन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1