Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमूल द्वारा दूध खरीद मूल्य में प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि

राज्य के पशुपालकों के लिए फिर एक बार खुश खबर अमूल की तरफ से आया है । अमूल द्वारा पशुपालकों को सौगात देते हुए दूध की खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है । अमूल दूध की खरीद मूल्य में प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि की गई है । उल्लेखनीय है कि, दो महीनों के दौरान अमूल द्वारा चार बार मूल्य वृद्धि की गई है । जिसकी वजह से पशुपालकों में खुशी की लहर फैल गई है । अमूल द्वारा पशुपालकों को सौगात देते हुए दूध की खरीद मूल्य में प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि की गई है । फिलहाल पशुपालकों को प्रति किलो फैट पर ६५० रुपया मिलता है । जो अब बढ़कर ६६० रुपया किया गया है । शनिवार से यह मूल्य वृद्धि पशुपालकों को चुकाया जाएगा । अमूल द्वारा लागू किए गए यह मूल्य वृद्धि शुक्रवार से पशुपालकों को चुकाया जाएगा । उल्लेखनीय है कि, अमूल ने सिर्फ महीनों के अंदर प्रति किलो फैट में चार बार मूल्य वृद्धि की है । पहले लोकसभा चुनाव पहले प्रति किलो फैट पर १० रुपये की मूल्य वृद्धि की गई थी । जो बाद में ११ मई को भी १० रुपये की वृद्धि की गई थी । इसके बाद २४ अप्रैल को भी १० प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि की गई थी । यानी कि, सिर्फ दो महीनों ही अमूल ने खरीद मूल्य में ४० रुपये की वृद्धि की है । पशुपालकों की परेशानी और समस्या को समझकर अमूल द्वारा दूध की खरीद मूल्य में वृद्धि करके पशुपालकों को बहुत बड़ी राहत दी है । अमूल के इस सकारात्मक रवैये को लेकर राज्य के पशुपालकों में खुशी की लहर फैल गई है ।

Related posts

લાભી ગામમાં યજ્ઞનું આયોજન કરાયું

editor

कोरोना को लेकर AMC का विवादित ट्वीट

editor

જશોદાનગર પોલીસ ચોકી સામે એટીએમમાં તોડફોડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1