Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

२०२० में कक्षा १०-१२ की बोर्ड परीक्षा ५ मार्च से होगी

गुजरात राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को २०१९-२०२० का शैक्षणिक कैलेन्डर घोषित किया गया है । जिसमें वर्ष के दौरान कुल २४६ दिन शैक्षणिक कार्य होंगे । जबकि ८० दिन छुट्टी होगी । मार्च २०२० की कक्षा १० और १२ की बोर्ड की परीक्षा ५ मार्च से २१ मार्च तक चलेगी । बोर्ड द्वारा गुरुवार को शैक्षणिक कैलेन्डर घोषित होने पर स्कूल संचालकों और शिक्षा बोर्ड इस अनुसार शैक्षणिक आयोजन करने के लिए अब कवायद शुरू करेगी । गुजरात राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को २०१९-२०२० का शैक्षणिक कैलेन्डर घोषित किए जाने पर वर्ष के दौरान शिक्षा, परीक्षा और अन्य आयोजन की एक स्पष्ट गाइंडलाइन स्कूल संचालकों और शिक्षा बोर्ड को मिल गई है । नए शैक्षणिक कैलेन्डर के अनुसार, बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षा १४ फरवरी से शुरू होगी । पहला सत्र १० जून २०१९ से २४ अक्टूबर, २०१९ तक १०४ दिन का होगा । जबकि ३० सितम्बर से ७ अक्टूबर तक ८ दिन का नवरात्रि वेकेशन होगा और २५ अक्टूबर से ६ नवंबर तक १३ दिन का दीपावली वेकेशन होगा । जबकि १४२ दिन का दूसरा सत्र ७ नवंबर से शुरू होकर ३ मई तक चलेगी । इसके बाद ४ मई से ७ जून तक गर्मी वेकेशन रहेगा और ८ जून २०२० से नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होगी । शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए वर्ष २०१९-२०२० का एकेडमिक कैलेन्डर में प्रथम सत्र में १०४ दिन का शैक्षणिक कार्य और दूसरे सत्र में १४२ दिन का शैक्षणिक कार्य होगा । प्रथम सत्र में ८ दिन का नवरात्रि वेकेशन रखा गया था लेकिन यह गुरुवार को कैबिनेट के निर्णय बाद रद्द किया गया है । चालू शैक्षणिक वर्ष में २१ दिन का दीपावली वेकेशन दिया जाएगा । पूरे शैक्षणिक सत्र में ८० छुट्टी और २४६ दिन के अभ्यास के दिन होंगे और कक्षा-१०-१२ बोर्ड की परीक्षा ५ मार्च, २०२० से शुरू होगी ।

Related posts

ઉત્તરપ્રદેશમાં વડાપ્રધાને ૯ મેડિક્લ કોલેજાેની ભેટ આપી

editor

अमेरिका में विदेशी छात्रों का वीजा नहीं होगा रद्द

editor

પી.એચ.ડી. પ્રવેશ માટે ૬ ઓક્ટો. સુધી રજિસ્ટ્રેશન ચાલુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1