Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने से पानी की समस्या में राहत

गर्मी में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर में वृद्धि होने से बांध का स्तर १२०.२७ मीटर पर पहुंच गई है । नर्मदा बांध में जलस्तर बढ़ने से गुजरात में पानी की समस्या पैदा नहीं होगी यह ऐसी उम्मीद है । नर्मदा बांध में पानी का स्तर बढ़ने से राज्य सरकार की चिंता कम हो गई है और जलस्तर बढ़ने से अब पानी की कोई गंभीर समस्या राज्य में पैदा नहीं होगी और किसानों सहित पर्याप्त पानी मिलता रहेगा यह सरकार मान रही है । नर्मदा बांध में पानी का स्तर बढ़ने से और जलस्तर का जत्था बढ़ने से राज्य के किसानों और लोगों में खुशी की लहर फैल गई है ।
नर्मदा बांध के उपरवास से पानी छोड़ने की वजह से बांध का स्तर लगातार बढ़ रहा है । सरदार सरोवर नर्मदा बांध के स्तर में गर्मी में वृद्धि हो रही है । उपरवास से ६७७५ क्युसेक पानी की आय की वजह से फिलहाल नर्मदा बांध का स्तर १२०.२७ मीटर पर पहुंच गई है । भीषण गर्मी में भी नर्मदा बांध पूरा भरा हुआ है । सरदार सरोवर नर्मदा बांध में फिलहाल ११७५ एमसीएम लाइव स्टोरेज पानी उपलब्ध है । जिसकी वजह से नर्मदा नदी में फिलहाल १५०० क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है । नर्मदा बांध में गर्मी में पानी का जत्था बढ़ने से और पर्याप्त पानी उपलब्ध होने पर राज्य की पानी की समस्या करीब फिलहाल समाधान होने का सरकार और प्रशासन के अधिकारी मान रहे है । अब १०-१५ दिन के बाद मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है तब वहां तक बांध का पानी राज्य में किसानों और जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया जाएगा । बांध का जलस्तर बढ़ने से सरकार और प्रशासन पानी की समस्या की चिंता दूर होने से राहत मिली है ।

Related posts

નવા સંસદ ભવનનું ઉદ્‌ઘાટન રાષ્ટ્રપતિએ કરવું જોઈએ : રાહુલ

aapnugujarat

છ પીએસયુ બેંકોમાં ૧૦૦૦૦ કરોડ તાત્કાલિક ઠલવાશે

aapnugujarat

वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर बोले PM मोदी – स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1