Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर बोले PM मोदी – स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है। बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है, आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं। मोदी ने कहा कि स्किल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है। एक रुकावट सी महसूस होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे चला जाए. इसका एक ही मंत्र है कि आप स्किल को मजबूत बनाएं। अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा। महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक स्किल इंडिया मिशन को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की ओर से डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। मोदी ने खुद से जुड़ा एक किस्सा बताया कि कैसे एक कार मकेनिक ने छोटे से काम के 20 रुपये मांगे तो उन्होंने सवाल पूछा कि दो मिनट का बीस रुपये क्यों लिए। इसपर मकेनिक ने कहा कि 20 रुपये उन 2 मिनट के नहीं, बल्कि इतने सालों से काम का जो अनुभव लिया है उसके लिए हैं।

Related posts

વર્ષ ૨૦૨૧માં પહેલીવાર જનગણના માટે મોબાઇલ એપનો ઉપયોગ કરાશે

aapnugujarat

ટોપ ફોર્મ્યુલા દ્વારા ખેડુતોની આવકને વધારવાની યોજના

aapnugujarat

राष्ट्रपति चुनावः नीतीश के रुख से कांग्रेस पार्टी बेचैन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1