Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

काबूल में धमाका हुआ, ८० से अधिक की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए धमाके में ८० लोगों के मारे जाने की खबर हैं, इस हमले में ३०० से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस धमाके के बाद दुख व्यक्त किया है । पीएम मोदी ने ट्‌वीट कर कहा कि हम काबुल में हुए बम धमाकों की कडी निंदा करते हैं, हमारी सांत्वना सभी पीडितों के साथ है । अपने अगले ट्‌वीट में पीएम मोदी ने लिखा भारत आतंकवाद के खिलाफ लडाई में अफगानिस्तान के साथ खडा है । आतंकवाद के समर्थन में खडी ताकतों को हराने की जरूरत है । अफगान आंतरिक मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके की इमारतों के शीशे टूट गए और करीब ३० गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । वहीं भारतीय दूतावास में मौजूद सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित है ।
ब्लास्ट के बाद भारतीय दूतावास की इमारत के दरवाजों और खिडकियों को नुकसान पहुंचा है । भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्‌वीट कर बताया है कि भारतीय दूतावास का स्टाफ सुरक्षित हैं । धमाके के बाद आसपास धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना बडा था । समाचार एजेंसी के मुताबिक हमलावर का निशाना भारतीय दूतावास से १.५ किलोमीटर दूर स्थित इरानी दूतावास था । भारतीय दूतावास सुरक्षित है । खबर है कि ये धमाका इतना तेज था कि भारतीय दूतावास की खिडकियों को इससे नुकसान पहुंचा है । इससे पूर्व १३ मई को काबुल में एक कार पर हथगोले से किए गए हमले में कम से कम तीन आम नागरिकों की मौत हो गई । गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि शनिवार के हमले में रमने वालों में जल आपूर्ति विभाग की दो सरकारी महिला कर्मचारी और एक छोटा बच्चा हैं ।

Related posts

એર ઈન્ડિયાને બેલઆઉટ પેકેજ આપવા સરકારની વિચારણા

aapnugujarat

૧૨ બળવાખોર ધારાસભ્યોને અયોગ્ય ઠેરવવા શિવસેનાની અરજી

aapnugujarat

તેલંગાણામાં મુસ્લિમો માટે કોંગીની સાત યોજના જાહેર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1