Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली में जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर इ-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या

राष्ट्रीय राजधानी के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने पेशाब करने पर आपत्ति जताने पर ३२ साल के एक इ-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम मृतक रविंद्र ने दो लोगों को मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करते हुए देखा और इस पर आपत्ती जताई । तब वे वहां से रविंद्र को बाद में सबक सिखाने की धमकी देकर चले गए । दोनों रात करीब ८ बजे दस और लोगों के साथ वापस आए और उसे बुरी तरह से पीटा । एक दूसरे इ-रिक्शा चालक ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पीटा । रवींद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया । पुलिस सुत्रों ने कहा कि दोनों व्यक्तियों की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हैं । ऐसा संदेह है कि आरोपी एक प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए थे और हरियाणा के रहने वाले हैं । रवींद्र मेट्रो स्टेशन के पास एक झुग्गी बस्ती में रहता था । उसकी पिछले साल शादी हुई थी और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है । वहीं, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस घटना की निंदा की है । उन्होंने ट्‌वीट करते हुए कहा है कि यह दुख की बात है कि दिल्ली में पब्लिक प्लेस में २ लोगों को पेशाब करने से रोकने पर इ-रिक्शा चालक की पिटाई के बाद मौत हो गई । उन्होंने कहा कि वह स्वच्छ भारत को बढावा दे रहा था । वहीं एक और ट्‌वीट करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात की है और उनसे आरोपियों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने के लिए कहा है ।

Related posts

FIR against 39 villagers for protesting for water crisis and AES death of children in Bihar

aapnugujarat

भारत दोनों मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिए तैयार : एयर चीफ

editor

જમ્મુ કાશ્મીરમાં મોસમનો મિજાજ બદલાતા આગામી સમયમાં કાતિલ ઠંડીની આગાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1