Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१०ः जुलाई महीने में पूरक परीक्षा का आयोजन

मार्च -२०१७ में ली गई कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया था । मार्च २०१७ की परीक्षा में विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा लेने का आयोजन किया गया हैं । पूरक परीक्षा के लिए हर जिले के लिए परीक्षा का एक ही केन्द्र रखा गया हैं । लेकिन दमण और दादरानगर हवेली के विद्यार्थियों वलसाड केन्द्र तथा दीव केन्द्र के उम्मीदवार वेरावल केन्द्र में परीक्षा दे सकेंगे । पूरक परीक्षा के केन्द्रों की सूची सार्वजनिक कर दी गई हैं । जो विद्यार्थी पूरक परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं उनके नाम के सामने लाल शाही से निशान करना होगा । पूरक परीक्षा की फीस डिमान्ड का ड्राफ्ट गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बनाना पड़ेगा । प्रश्नपत्र भी स्कुल स्तर से ही निकाले जाएगे । प्राप्त किए गए मार्क बोर्ड की ओफिस मे पहुंचाने होगे । सभी विषयों की परीक्षा दो हिस्से में होगी ।

Related posts

લોકનિકેતન વિનયમંદિર લવાણા બાળકોએ ગાંધી કલા ઉત્સવ ૨૦૧૯માં દબદબો બનાવ્યો

aapnugujarat

૮મીથી રાજયમાં ધોરણ ૩-૮ની પરીક્ષા થશે

aapnugujarat

મ્યુનિસિપલ શાળાઓમાં હવે સૌર ઊર્જાથી ચાલતાં વોટર કૂલર મુકાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1