Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

४ जनवरी को अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति इरानी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा है । उनके इस दो दिवसीय दौरे के समय ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं । दोनों के एक ही समय अमेठी में होने पर सियासत गरमा सकती है । अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट रही है । भारतीय जनता पार्टी इस संसदीय सीट को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही है । पिछली बार स्मृति इरानी यहां से सांसद का चुनाव लड़ी थीं लेकिन वह हार गई थीं । हार के बाद से वह लगातार इस सीट पर सक्रियता दिखा रही है । पिछले १५ दिनों में स्मृति का अमेठी में यह दूसरा दौरा है । इससे पहले वह अमेठी को ७७ करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था । बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अमेठी में एक जनसभा की थी । अमेठी संसद के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे । वह लखनऊ के चौधऱी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । अमेठी में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को बनाया गया है । बीजेपी के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला की मानें तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी चार जनवरी को अमेठी पहुंच रही हैं । इस दौरान वह आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी । सूत्रों की माने तो अमेठी पहुंच रही स्मृति इरानी और राहुल गांधी के बीच वाकयुद्ध छिड़ सकता है । बताया जा रहा है कि स्मृति उनके संसदीय क्षेत्र में अगुस्टा घोटाले में आए मिसेज गांधी के नाम का मुद्दा उठा सकती है ।

Related posts

કઠોળના ઉત્પાદનમાં ઘટાડો

aapnugujarat

હથિયારોની અછત, રાફેલ વિમાનોથી મળશે મજબૂતી : વાયુસેના ચીફ ધનોઆ

aapnugujarat

હિન્દુ આતંકવાદવાળું મારું નિવેદન ઐતિહાસિક સત્ય છે : કમલહસન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1