Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

इसरो ने कहा, अभी चंद्रयान-२ की डेट अब फाइनल नहीं

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह आगामी ३ जनवरी को चंद्रयान-२ को लॉन्च नहीं करने जा रहा है । इसरो का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चीन का अंतरिक्षयान चांगी ४ रविवार को चंद्रमा की कक्षा में पहुंच गया । चांगी ४ यान अब चंद्रमा के उस हिस्से में लैंड करेगा जिसकी अभी तक कोई पड़ताल नहीं हुई है । इससे पहले इसरो ने ऐलान किया था कि चंद्रयान-२ को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा । बता दें कि इसरो इस यान को जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहता है लेकिन अब तक उसने प्रक्षेपण की डेट फाइनल नहीं की है । इसरो के चेयरमैन सिवन ने बताया कि वे लोग वर्ष २०१८ के अंतिम कुछ महीनों में कई लॉन्च करने में व्यस्त थे । इससे चंद्रमा पर भेजा जाने वाला मिशन प्रभावित हुआ । उन्होंने कहा, इस समय मैं डेट को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं । हम इस पर अगले १० से १२ दिन में कोई फैसला लेने में सक्षम हो पाएंगे । गौरतलब है कि चांगी ४ और चंद्रयान -२ दोनों ही ‘सबसे पहले’ चंद्रमा की धरती पर उतरना चाहते थे । अब चीनी यान सबसे पहले चंद्रमा के पृथ्वी से दूर वाले हिस्से में उतरेगा वहीं चंद्रयान-२ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा । चांद के इस हिस्से के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है ।चांगी ४ रविवार को योजना के मुताबिक कक्षा में पहुंच गया है । पहली बार चंद्रमा के सुदूरवर्ती इलाके में सॉफ्ट लैंडिंग होगी । हालांकि एजेंसी ने यह नहीं बताया कि यह लैंडिंग कब होगी । उधर, इसरो भी चंद्रयान-२ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसे इससे पहले वर्ष २०१७ और फिर वर्ष २०१८ में टाल दिया गया था । चंद्रमा के ‘डार्क साइड’ में उतरने के लिए चंद्रयान-२ के पास अभी १६ फरवरी तक का समय है । सिवन ने कहा, मंगल ग्रह के मिशन से विपरित हमें लॉन्च विंडो के लिए दो वर्ष का इंतजार नहीं करना होगा । हमें विश्वास है कि १६ फरवरी तक इस यान को लॉन्च कर दिया जाएगा ।

Related posts

સબઝરના મોત પછી જમ્મુ-કાશ્મીર સળગ્યું; ૫૦ સ્થળોએ હિંસા

aapnugujarat

IIP, ફુગાવાના આંકડા સહિતના પરિબળની બજાર પર અસર થશે

aapnugujarat

नीरव, चौकसी की जब्त संपत्तियों का ब्योरा देने से ईडीने किया इनकार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1