Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गरूडेश्वर में फूलटाइम की सीविल कोर्ट कार्यरत हुई

सभी का साथ, सभी का विकास और सभी को समान न्याय के सूत्र से ओतप्रोत रही राज्य सरकार ने इस वर्ष के राज्य के सभी जिले के तहसील केन्द्रों पर फूलटाइम की सीविल कोर्ट शुरू करने का तय किया गया है । इसके तहत नर्मदा जिले के गरूडेश्वर में फूलटाइम की सीविल कोर्ट कार्यरत की गई है यह कानून मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा और राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया है । कानून मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा और राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि, नर्मदा जिले के गरूडेश्वर तहसील केन्द्र को फूलटाइम की सीविल कोर्ट की स्थापना होने से अब नर्मदा जिले के गरूडेश्वर तहसील के गांवों के पक्षकारों को अपने केस के लिए सीनियर सीविल न्यायाधीश की कोर्ट नर्मदा जिले के मुख्य केन्द्र तक नहीं जाना पड़ेगा और उनको अपने ही इलाके में ही गरूडेश्वर तहसील में ही सीविल कोर्ट के आदेश में चलने वाले केस में न्याय मिल सकेगा । यह कोर्ट कार्यरत होने के कारण मुख्य सीनियर सीविल न्यायाधीश नर्मदा के कोर्ट के केस का बोझ कम होगा और लंबित केस के समाधान में भी तेजी आएगी । दूरदराज क्षेत्र के लिटिगन्ट्‌स को पहले न्याय लेने के लिए राजपीपला तक जाना पड़ता था इसके बदले में अब नागरिकों को अपने इलाके में ही जल्दी से न्याय मिल सकेगा । अब उनके यात्रा के समय में और वित्तीय खर्च में बचत होगा और उनकी परेशानी भी कम होगी । उन्होंने आगे बताया है कि न्यायतंत्र के लिए जिस गति से जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय सहायता राज्य सरकार देती है यह देखते हुए राज्य के २४५ तहसीलों में से २४४ तहसीलों में फूलटाइम सीविल कोर्ट की स्थापना की गई है और अब सिर्फ बाकी रहे सिर्फ एक मेहसाणा जिले के जोटाणा तहसील में सीविल कोर्ट की स्थापना करना बाकी है । अब आगामी कुछ दिनों में राज्य का एक भी तहसील कोर्ट की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा ।

Related posts

રાહુલ ગાંધી સાથે વાઘેલાની લાંબી બેઠક : અટકળનો દોર

aapnugujarat

वाडज में अज्ञात शख्सों द्वारा युवक की हत्या का प्रयास

aapnugujarat

ઠાકોરસેના નહીં છોડુંઃ અલ્પેશ ઠાકોર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1