Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वाडज में अज्ञात शख्सों द्वारा युवक की हत्या का प्रयास

शहर के वाडज क्षेत्र में रहते बेकार युवक का तीन अज्ञात शख्सों ने देर रात को घर में प्रवेश करके पैसे के लेन-देन के मामले में नुकीले हथियार के द्वारा गला काटकर हत्या का प्रयास किया था । रात को युवक की पत्नी को कुछ अजीब सा लगने पर पति को जगाने का प्रयास किया था । घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था । यदि उसकी पत्नी जगी नहीं होती तो संभव हो सकता है कि युवक की मौत भी हो जाती । गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वाडज पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज करके वाडज क्षेत्र में रहते तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है ।   मिली जानकारी के अनुसार शहर के वाडज क्षेत्र में गांधीनगर के टेकरा के पास स्थित वेरसी पटेल की चाली में मधुसूदनभाई बोरीसा (उम्र. ३५) उनकी पत्नी, पुत्री, मां-पिता और बड़ा भाई तथा भाभी के साथ रहते है । मधुसूदनभाई हाल में कोई काम नहीं करता था । बुधवार देर रात को अपने मां-पिता और बड़ा भाई देर रात को सो गये थे । उनकी भाभी सामाजिक काम के लिए बाहर गई थी और मधुसूदनभाई उनकी पत्नी तथा पुत्री के साथ ऊपर की मंजिल पर घर का दरवाजा खुला रखकर सो रहे थे । इसी दौरान देर रात को १.३० बजे के करीब उनकी पत्नी उषाबहन ने मधुसूदनभाई को जगाने पर वह नहीं उठे थे । जिसकी वजह से घर की लाइट चालू करके देखा उनके गले से ब्लड निकल रहा था और बोल नहीं सकते थे । जिसके उन्होंने परिवारजनों को जानकारी दी थी और उपचार के लिए सीविल अस्पताल में लाया गया था । ऊपर के मंजिल का दरवाजा रोड पर होने से देर रात को अज्ञात शख्सों ने घर में प्रवेश करके मधुसूदनभाई की हत्या का प्रयास किया गया था ।इस बारे में पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई थी । पुलिस जांच में रुपये के लेन-देन के मामले में तीन शख्सों ने बुधवार को देर रात को मधुसूदनभाई अपने परिवार के साथ ऊपर के मंजिल पर सो रहे थे तब घर में प्रवेश करके नुकीले हथियार से गला पर वार किया गया था ।

Related posts

વિરમગામમાં આદ્ય પત્રકાર મહર્ષિ નારદ જયંતિની ઉજવણી અંતર્ગત પત્રકાર મિલન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ૩ વર્ષમાં એક હજાર ઇલેક્ટ્રીક બસ દોડશે

aapnugujarat

આગામી દિવસોમાં પેટ્રોલ-ડિઝલ અને રાંધણ ગેસના ભાવ ઘટશે : પેટ્રોલિયમ મંત્રી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1