Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एलजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला का हाथ हमेशा के लिए बेकार

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हस्तक की शहर के मणिनगर क्षेत्र में स्थित एलजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का शिकार हुई महिला का हाथ हमेशा के लिए बेकार हो जाने पर यह डॉक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एलजी अस्पताल में तीन महीने पहले दाहिने हाथ के बजाय बायां हाथ का ऑपरेशन करने की घटना हुई थी । बाद में आंख के ऑपरेशन की वजह से अंधापाकांड हुआ था । जिसमें चार मरीजों को उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए गंवानी पड़ी थी । दो दिन पहले वीएस अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप होने की घटना हुई थी ऐसा बारबार हो रहे इस प्रकार की घटना की वजह से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों की विश्वसनीयता लोगों में कम हो रही है । एलजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के मामले में कार्यवाही करने के लिए पूर्व विपक्ष के नेता बदरूद्दीन शेख ने म्युनिसिपल कमिशनर को पत्र लिखकर मांग की है । म्युनिसिपल कमिशनर को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि, एलजी अस्पताल में १६ जनवरी-१७ को मंजूबहन प्रवीणभाई नाम के मरीज को हाथ के दर्द की शिकायत के बाद ओपीडी में उपचार किया गया था । बाद में २५ जनवरी को डॉक्टर जयेश वाजा द्वारा अपने दाहिने हाथ में ऑपरेशन किया गया था । लेकिन उसके हाथ में सूजन आ गया था । इसी वजह से उसका दाहिना हाथ ऊंचा नहीं हो सकता था । इसके अलावा उनका हाथ और उंगली सून हो गई है । इसके बाद कई बार डॉक्टर का संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर इस महिला ने २४ मार्च-२०१७ को मणिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है । २१ जून को म्युनिसिपल कमिशनर को लिखित में अर्जी भी की है । यह महिला दाणीलीमडा पुलिसलाइन में खाने बनाने का काम करती थी लेकिन अब वह बेकार हो गई है । इस मामले में म्युनिसिपल कमिशनर ने जिम्मेदार डॉक्टर के विरूद्ध लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।

 

Related posts

પ્રિયંકા ગાંધી ગુજરાતમાં રોડ શો કરે તેવી શક્યતા

aapnugujarat

કોંગ્રેસ ઓફિસ ઉપર દેખાવો અને તોડફોડ

aapnugujarat

रिक्शा चालकों के द्वारा की गई हड़ताल फ्लोप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1