Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में मौसम की कुल बारिश २.३४ इंच दर्ज हुई

शहर में गत २५ जून के दिन शुरु हुआ बारिश का माहौल लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा हैं । जिसके कारण पिछले २४ घंटों में सरेराश २०.०३ मीमी बारिश के साथ मौसम की कुल बारिश २.३४ इंच दर्ज हुई हैं । इसके साथ ही शहर में कुल मिलाकर आठ जगहों पर पेड़ गिरे होने की खबर मिली हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर में बीज यानी की २५जून से शुरु हुई बारिश का दौर लगातार पांचवे दिन जारी रखा हैं । शहर में शाम के समय बारिश होने पर गर्मी से राहत हो गई हैं। अहमदाबाद शहर में म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा कार्यरत किए गए टागोर कंट्रोल रुम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में हो रही बारिश के कारण पूर्व जोन में नगरीमिल की के सामने, पश्चिमजोन में व्यासवाडी से बलोलनगर तरफ जाते शीवम अपार्टमेन्ट मेइनरोड, शारदानगर सोसायटी, धरणीधर देरासर के पास , नये विकासगृह रामापीर का टेकरा वाडज, देवकुंज सोसायटी, ईश्वर भुजन, नवरंगपुरा, मध्यजोन में बारडोलपुरा, म्युनि दवाखाने के पास, माधुपुरा तथा सरकीट हाउस शाहीबाग तथा कागडापीठ पोलिस लाइन मिलाकर कुल मिलाकर ८ पेड़ गिर गए हैं । अहमदाबाद शहर में २४ घंटे सरेराश २०.०३ मीमी बारिश दर्ज हुई हैं । इसके साथ ही शहर में मौसम की कुल बाशि ५९.४५ मीमी यानी कि २.३४ इंच दर्ज हुई हैं । शहर मे वासणा बेरेज में पानी का स्तर १३३.०० फूट दर्ज हुआ हैं । नदी में पानी की आय १०२४ क्युसेक और केनाल में ९८५ क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं । पिछले २४ घंटे में गड्ढे होने या आवास गिरने की कोई शिकायत नहीं मिली हैं ।

Related posts

ઓછા પાણી વચ્ચે વાવેતરમાં મોટાપાયે ઘટાડો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં મેઘરાજાની ધમાકેદાર એન્ટ્રી

aapnugujarat

ભાવનગરના ડૉકટરનો રસીકરણ જાગૃતિનો અનોખો પ્રયાસ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1