Aapnu Gujarat
ગુજરાત

परप्रांतियों पर हमले को लेकर भाजपा ने कड़ी आलोचना की

परप्रांतियों पर हो रहे हमले को लेकर आरोपबाजी का दौर भी शुरू हो गया है । गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, परप्रांतियों पर हमला के लिए कौन जिम्मेदार है यह सभी लोग जानते है । परप्रांतियों पर हो रहे हमले के मामले में अब कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकोर ने उनके समुदाय पर हो रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है । ठाकोर समुदाय पर हिंसा करने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेसी नेता अल्पेश ने कहा है कि, इस प्रकार के आरोप आधार बिना के है । इसके साथ दुर्भाग्य भी है । यह दुर्भाग्य है कि हमारे पर आरोप लगाये जा रहे है । हम कभी भी हिंसा की वकालत नहीं करते है । हम हमेशा शांति की बात करते है । सभी भारतीय गुजरात में बिल्कुल सुरक्षित है । भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोपबाजी का दौर शुरू हो गया है । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आईके. जाडेजा की राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी । जिसमें उन्होंने अल्पेश ठाकोर के अनशन पर बताया है कि, यह कांग्रेस प्रेरित अनशन आंदोलन है । एक उपवास अभी ही पूरा हुआ वहीं दूसरा शुरू होगा । परप्रांतियों पर हमले हुए है और अत्याचार किए गए है ऐसे मामले पर भाजपा ने कड़ी आलोचना की है । परप्रांतियों पर हुए हमले को लेकर अल्पेश ठाकोर के अनशन को लेकर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि, गुजरात में परप्रांतीयों मुद्दे पर कई लोग दुविधा खड़ा करते है । परप्रांतीय पर जहां -जहां हमले हुए है और अत्याचार किए गए है इस मामले को भाजपा कड़ी आलोचना करती है । गुजरात के हित में सभी को शांति रखनी चाहिए । कांग्रेस ने इस प्रकार की घटना की निंदा नहीं की है । गुजरात में शांति रखने के लिए कांग्रेस नहीं चाहती है ।

Related posts

છોટાઉદેપુર જિલ્લા કલેક્ટરની બિન અધિકૃત ખનન પ્રવૃત્તિમાં સામેલ લોકો સામે લાલ આંખ

editor

વિરમગામ આરોગ્ય વિભાગની સમય સુચકતાથી ૩ ગ્રામ હિમોગ્લોબીનવાળા બાળકને નવજીવન મળ્યુ

aapnugujarat

ખેડૂતોના મોત મુદ્દે સાયન્ટીફિક તપાસ કરવા જોરદાર માંગણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1