Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पुलिस नवरात्री में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी

नवरात्री त्यौहार के दौरान गरबा खेलने के लिए युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष करके अलग-अलग महिला स्कवोर्ड की रचना की गई है । नवरात्री के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में और स्थलों पर महिला पुलिस साधारण ड्रेस में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी और युवतियों या महिलाओं से छेडछाड़ करनेवाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा । दूसरी तरफ युवतियों और महिलाओं को भी ऐसे तत्वों से सावधान रहने की विशेष सूचना दी गई है । नवरात्री के दौरान और युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर पुलिस द्वारा विशेष करके महिला पुलिस विभाग द्वारा अलग तैयारियां और आयोजिन किया गया है । जिसमें महिला पुलिस की चार अलग-अलग महिला स्कवोर्ड की रचना की गई है । यह स्कवोर्ड महिला पुलिस साधारण ड्रेस में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और एसजी हाईवे पर के पार्टी प्लोट, फार्म हाउस सहित के स्थलों पर अचानक मुलाकात लेकर सुरक्षा की परिस्थिति की समीक्षा करेंगे और नवरात्री में चल रहे रास- गरबा के दौरान गुप्त रूप से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी । इतना ही नहीं, युवतियों और महिलाओं से छेडछाड़ करनेवाले ऐसे असामाजिक तत्वों को महिला पुलिस की स्कवोर्ड घटना स्थल से गिरफ्तार करेगी और उसके विरूद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान महिला पुलिस ने नवरात्री में रास-गरबा खेलने के साथ इतनी सावधानी रखने की युवतियों और महिलाओं को सूचना दी है । पुलिस ने बताया है कि, संभव हो वहां तक युवतियों और महिलाओं को शहर के मुख्य मार्गों के गरबा स्थलों पर जाने या वहां से घर वापस आते समय उपयोग करे । लेकिन युवतियों और महिलाओं को किसी भी गरबा के स्थल पर रास-गरबा खेलने जाए तो अपने घर और परिवारवालों को जानकारी देकर जाए जिसकी वजह से कोई संजोग या घटना के समय उनका तात्कालिक संपर्क किया जा सकेगा ।

Related posts

કપડવંજ કોર્ટનો ઐતિહાસિક ચુકાદો:ખેડાના નિરમાલીમાં પરિણીતા પર દુષ્કર્મ કરી હત્યા કરનાર 3 નરાધમને ફાંસીની સજા અપાઈ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ૧૪૫ બીઆરટીએસ સ્ટેન્ડ્‌સ પર મળશે વાઈ-ફાઈની સુવિધા

aapnugujarat

બોપલ : બુકાનીધારી ટોળકી ત્રાટકી, ૪ બાઇક ચોરી ગયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1