Aapnu Gujarat
રમતગમત

पत्नी अंजलि संग पीएम मोदी से मिले सचिन तेंडुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिव तेंडुलकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके उनसे अपने जीवन पर आधारित फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स पर चर्चा की । तेंडुलकर ने मोदी के साथ बैठक की तस्वीर भी टि्‌वटर पर साझा की । उन्होंने टि्‌वट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स को लेकर अवगत कराया और उनका आशीर्वाद लिया । इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थी । उन्होंने एक अन्य तस्वीर साझा करते हुए ट्‌वीट किया कि आपके प्रेरणादायी संदेश जो खेले, वही खिले के लिये नरेन्द्र मोदी जी आपका आभार । प्रधानमंत्री ने भी इस बैठक के बारे में ट्‌वीट किया । मोदी ने लिखा सचिन तेंडुलकर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही । उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर हर भारतीय गर्व करता है और वह एक अरब २५ करोड़ लोगों को प्रेरित करती हैं । जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में तेंडुलकर की जीवनी पर आधारीत यह फिल्म २६ मई को रिलीज होगी । इसके निर्माता रवि भागचंदका हैं । एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया हैं । इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने कहा कि सचिन ने फिल्म के अहम पहलुओं पर चर्चा की । माननीय प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी । सूत्र ने कहा कि सचिन की कहानी बच्चों सहित कई को प्रेरित करेगी कि किस तरह से चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ा जाता है और सफलता हासिल की जाती हैं ।

Related posts

Steve Smith’s record speaks for itself, but captain Virat Kohli best : Ganguly

aapnugujarat

KOHLI MASTER CLASS : વનડેમાં 48માંથી 40 સદી વખતે ભારતનો વિજય થયો

aapnugujarat

Complaint filed against cricketer Munaf Patel for giving life threat

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1