Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कैराना उपचुनाव : कंवर हसन ने दिया आरएलडी को समर्थन

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव में नया सियासी टि्‌वस्ट देखने को मिल रहा है । निर्दलीय प्रत्याशी कंवर हसन ने राष्ट्रीय लकदल (आरएलडी) को समर्थन दे दिया है । आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम के विपक्ष में उनके देवर कंवर हसन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे । कांग्रेस नेता इमराज मसूद कई दिनों से कंवर हसन को समर्थन के लिए मनाने में लगे थे । इससे यह लगभग साफ हो गया है कि अब केराना में महागठबंधन बनाम बीजेपी की सियासी लड़ाई होगी । कैराना में एक तरफ जहां बीजेपी चुनाव लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, बीएसपी, एसपी और आरएलडी ने प्रत्याशी तबस्सुम हसन का समर्थन किया है । आपको बता दें कि एसपी ने कैराना में राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) से गठबंधन किया है । यहां तबस्सुम समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है लेकिन वह आरएलडी के चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ रही है । बीजेपी ने कैराना में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है । कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर २८ मई को वोटिंग होगी और मतगणना के लिए ३१ मी की तारीख तय की गई है । तबस्सुम के विपक्ष में उनके देवर कंवर हसन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे । ऐसे में बीजेपी को एक राहत यह भी कि कंवर हसन गठबंधन के वोट काटेगे और इससे बीजेपी को फायदो होगा । कंवर के पिता यहां से चेयरमैन भी हैं । यहां पर कंवर को २० से ३० हजार से आसपास वोट मिलने की उम्मीद थी । यह वोट मुस्लिम वोट माना जा रहा था । बीजेपी का समीकरण था कि महागठबंधन के मुस्लिम वोट बंटकर कंवर हसन के पक्ष में जाएंगे । लेकिन अब कंवर के आरएलडी को समर्थन देने से बीजेपी के लिए यहां से जीत मुश्किल हो जाएगी ।

Related posts

कर्नाटक में जिलेटिन स्टिक धमाके से छह लोगों की मौत

editor

कश्मीर मामले में केंद्र सरकार का साथ देकर फंसा अकाली दल

aapnugujarat

पीएम मोदी और शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच 55 सालों बाद रेल लिंक का किया उद्घाटन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1