Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

एम.जे. पुस्तकालय में पान-मसाला की जांच की जायेगी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा और आशीर्वाद से शहर में जयपुर स्थापत्य वाले एम.जे. पुस्तकालय की स्थापना की गई है । अप्रैल १९३२ में सरदार पटेल के द्वारा यह पुस्तकालय लोगों के लिए खुली रखी गई थी । हालांकि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित एम.जे. पुस्तकालय प्रशासन की प्रतिष्ठित संस्था होने पर भी इस संस्था के संचालन के संदर्भ में शिकायत सामने आती रही है । गत दिन विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकालय से संबंधित बेसिक प्रश्नों में गंदगी के मामले में भी हंगामा किया गया था । पुस्तकालय के वोशरुम में हमेशा गंदगी देखने को मिल रही होने से अब सत्ताधीशों ने रिसेप्शन पर स्टाफ और पाठकों के पान-मसाला को जब्त करने का निर्णय लिया गया है ।
मेयर ने अपनी सत्ता से पुस्तकालय बोर्ड के चेयरमैन गौतम शाह की गत दिन दोपहर में कई विद्यार्थियों ने म्युनिसिपल मुख्यालय में खुद मुलाकात लेकर टूट गई कुर्सी-टेबल, लाइट, पंखा का अभाव, वोशरुम में गंदगी जैसे प्रश्न के मामले में पेशकश की थी । मेयर गौतम शाह ने पश्चिम जोन के डेप्युटी म्युनिसिपल कमिशनर आर्जव शाह और आसिस्टन्ट कमिशनर सौरभ पटेल को एम.जे. पुस्तकालय की मुलाकात लेकर गुरुवार को दोपहर में रिपोर्ट सौंपने की सूचना दी है । हालांकि एम.जे. पुस्तकालय के वोशरुम की गंदगी जैसे प्रश्नों के मामले में मेयर गौतम शाह को पूछे जाने पर वह बताते है कि कुछ ही दिनों में कांकरिया लेकफ्रन्ट के जैसे पुस्तकालय के रिसेप्शन पर ही सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सभी स्टाफ, पाठक सदस्यों के पाकिट की जांच करके पान-मसाला या मावा आदि जब्त करने की व्यवस्था की जायेगी । इसके अलावा पुस्तकालय में आवश्यकता के अनुसार संख्या में नये कुर्सी और टेबल रखे जायेंगे, लेकिन पुस्तकालय में ज्यादा पाठकों के कारण कोई अव्यवस्था पैदा नहीं हो इस उद्देश्य से सबसे पहले का दृष्टिकोण अपनाकर पाठकों को प्रवेश दिया जाएगा ।

Related posts

શિક્ષકો માટે ડીપીએસ-બોપલે આર્ટિફિશિયલ ઈન્ટેલીજન્સ અંગે સીબીએસઈએ ઈન્ટેલ ક્ષમતા નિર્માણ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

અનુસ્નાતક કક્ષાના વિદ્યાર્થીઓએ ગોવિંદ ગુરૂ યુનિ.ના રજિસ્ટ્રારને આવેદનપત્ર સોંપ્યું

editor

વાલીમંડળના શાળા બંધના એલાનને મિશ્ર પ્રતિસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1