Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

नए छोटे परमाणु बम विकसित करेगा अमेरिका

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को आधुनिक करने की नई नीति की घोषणा की है । वह नए छोटे परमाणु बम विकसित करेगा और देश की प्रतिरोधक क्षमता बठाएगा । अमेरिकी प्रमुख डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह पॉलिसी २१वीं सदी में सामने आ रहे विभिन्न खतरों का सामना करने के अनुरूप तैयार की गई है । पेंटागन में २०१८ न्यूक्लियर पॉस्चर रिव्यू (एनपीआर) के जारी होने के बाद ट्रंप ने कहा, नई पॉलिसी शस्त्र नियंत्रण और परमाणु अप्रसार की भी हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है । इकके साथ ही यह परमाणु परीक्षणों पर रोक बनाए रखता है और परमाणु आतंकवाद को रोकने, पता लगाने और उस पर प्रतिक्रिया देने के प्रयासों में सुधार के लिए भी प्रतिबद्ध हैं । एनपीआर १०० पेज की है और इसकी प्रस्तावना में रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि एक प्रभावी परमाणु प्रतिरोध बनाए रखना युद्ध लडने की तुलना में कम महंगा हैं ।

Related posts

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6.75 करोड़ के पार

editor

આતંકીઓ ભારતીય નૌસેનાને નિશાન બનાવવાની તૈયારીમાં

aapnugujarat

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को दो कैटिगरी में बांटेगा पाक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1