Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को दो कैटिगरी में बांटेगा पाक

पाकिस्तान ने करतारपुर तीर्थस्थल आने वाले भारतीय सिखों के साथ भेदभाव के लिए नई चाल चली है । पाक सरकार ने करतारपुर में मौजूद सिखों के तीर्थस्थल दरबार साहिब गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को दो कैटिगरी में बांटने का फैसला किया है । पहली कैटिगरी में केवल भारतीय श्रद्धालु शामिल होंगे जबकि दूसरी श्रेणी दुनिया के बाकी हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की होगी । डॉन अखबार में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने ऑनलाइन वीजा सिस्टम में धार्मिक पर्यटन कैटिगरी जोड़ने का फैसला किया है । रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने दो अलग-अलग तरह की वीजा कैटिगरी तय की है, एक भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए होगी और दूसरी विश्व के बाकी हिस्से से आने वालों के लिए । धार्मिक पर्यटन वीजा के लिए आवेदन सात से १० कार्य दिवस में प्रोसेस किया जा सकेगा । उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में भारतीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए वीजा फ्री ट्रेवल पर सहमति बनाई थी, लेकिन यह अभी क्रॉस-बॉर्डर मार्ग को लेकर रुक गया है । इससे पहले दोनों पक्षों ने हर दिन ५,००० भारतीय श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने देने पर सहमति बनाई थी, जिसके लिए प्रस्तावित कॉरिडोर का इस्तेमाल होना था । हालांकि, विशेष मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने का भी प्रावधान था । लेकिन बुधवार को दोनों पक्ष समझौते के ड्राफ्ट पर एकमत नहीं बना पाए क्योंकि पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय श्रद्धालुओं की एंट्री पर सर्विस फी ली जाएगी और साथ ही प्रोटोकॉल अधिकारियों को जाने देने की भी अनुमति नहीं देने पर अड़ा रहा । पाकिस्तान का सुझाव है कि श्रद्धालुओं से २० डॉलर चार्ज किया जाएगा, लेकिन भारत ने कहा कि यह चार्ज मुद्दा नहीं है, लेकिन किसी शुभ अवसर पर किसी भी गुरुद्वारा जाने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है । बता दें कि प्रस्तावित कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को गुरदासपुर (पंजाब) के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा ।
(शेष पीछे)

Related posts

બાંગ્લાદેશનાં ભૂતપૂર્વ વડાપ્રધાન ખાલિદા ઝિયાને ૫ વર્ષની સજા

aapnugujarat

बिलावल के बारिश के सिद्धांत से वैज्ञानिक चकराए : इमरान

aapnugujarat

ઓબામા વિરુધ્ધ ટ્રમ્પનો દાવો ખોટો સાબિત થયો : કોઈ પુરાવા મળ્યા નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1