Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6.75 करोड़ के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया का लगभग हर देश प्रभावित है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6.75 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 15.4 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना मामलों की वर्तमान वैश्विक संख्या 67,535,605 है और 1,543,237 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के अनुसार, 14,933,847 मामलों और 283,631 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
वहीं, 9,677,203 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है जबकि देश में 140,573 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,623,911), रूस (2,466,961), फ्रांस (2,349,059), इटली (1,742,557), ब्रिटेन (1,742,524), स्पेन (1,702,328), अर्जेंटीना (1,466,309), कोलंबिया (1,377,1019), जर्मनी (1,200,006), मेक्सिको (1,175,850), पोलैंड (1,067,870) और ईरान (1,051,374) हैं। वर्तमान में 177,317 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है। 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (109,717), ब्रिटेन (61,531), इटली (60,606), फ्रांस (55,613), ईरान (50,594), स्पेन (46,646), रूस (43,122), अर्जेंटीना (39,888), कोलंबिया (37,995), पेरू (36,274), दक्षिण अफ्रीका (22,249) और पोलैंड (20,181) हैं।

Related posts

इंडोनेशिया में 5.1 तीव्रता का भूकंप

aapnugujarat

કોરોના-રસીના ડોઝનો વૈશ્વિક આંકડો ૧-અબજ પર પહોંચ્યો

editor

Phone scam case: Spain extradites 94 Taiwanese to China

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1