Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अन्ना हजारे किसान आंदोलन और भारत बंद के समर्थन में करेंगे उपवास

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, वह किसानों के समर्थन में भारत बंद के अवसर पर एक दिन का उपवास करेंगे। अन्ना ने कहा किसानों को एमएसपी स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अभी वह एक दिन का उपवास कर रहे हैं।
यदि आवश्यक हुआ तो वह फिर से एक बार बड़ा आंदोलन करके देश के अन्नदाता को इंसाफ दिलाने के लिए देश के किसानों के साथ सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। अन्ना ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा, केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों को बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन किसानों को आज तक न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

Related posts

સરહદ ઉપર યુદ્ધવિરામનો ભંગ કરી ગોળીબાર કરાયો

aapnugujarat

લુધિયાણામાં ઝેરી ગેસના લીકેજને કારણે ૧૧ના મોત

aapnugujarat

વાયુસેનાને ૧૨૬ વિમાનોની જરૂર હતી તો ૩૬ જ કેમ ખરીદ્યા?ઃ ચિદમ્બરમ્‌

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1