Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

हजारों पश्तूनों ने पाक विरोधी प्रदर्शन किया

इस्लामाबाद में हजारों पश्तूनों ने पाक-विरोधी प्रदर्शन करते हुए आजादी की मांग की । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनके समुदाय के मानवाधिकारों का पाकिस्तान उल्लंघन कर रहा है और उन्हें आजादी मिलनी चाहिए । प्रेस क्लब के बार प्रदर्शन करते हुए पश्तूनों ने १३ जनवरी को कराची में फर्जी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नकीब महसूद को न्याय दिलाने की मांग की । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने नकीब पर आतंकी संगठनों जश्कर ए-झांगवी और इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने के फर्जी आरोपों में केस दर्ज किए थे । नकीब के परिवार के लोगों और परिजनों ने पुलिस पर फर्जी केस दर्ज करने के आरोप लगाए थे । इसके बाद सिंध सूबे की सरकार ने पुलिस एनकाउंटर की जांच के लिए एक जांच आयोग का भी गठन किया । जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में नकीब को बेकसूर बताया है और कहा है कि पुलिस ने उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा था । २६ जनवरी से ही पश्तून युवा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । इनका कहना है कि पाकिस्तान की ओर से खैबर पख्तूनख्वा में पश्तून नागरिकों का नरसंहार किया जा रहा है । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान राज्य पोषित आतंकवाद का इस्तेमाल कर हमारे मानवाधिकारों का हनन कर रहा है । प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों पर खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान में आतंकवाद को पोषित करने का आरोप लगाया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान पश्तून रांस्कृति को खत्म करना चाहता है और आतंक के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाली लड़ाई को भी कमजोर कर रहा है । इस प्रदर्शन में बलूचिस्तान और खैबर पश्तूनख्वा के करीब १०,००० पश्तून शामिल थे । एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पाक सरकार की ओर से फाटा क्षेत्र, वजीरिस्तान और खैबर पश्तूनख्वा में बीते १५ साल से की जा रही बर्बरता के खिलाफ यह आंदोलन है ।

Related posts

ભારત અયોગ્ય વ્યાપાર નીતિ અફનાવી રહ્યું છેઃ અમેરિકાના વાણિજ્ય મંત્રી વિલબર રૉસ

aapnugujarat

Extinction Rebellion protests: 280 environmental activists arrested in London

aapnugujarat

પાકિસ્તાનને ધિરાણ આપતાં પહેલાં ચીન સાથેનો હિસાબ સરભર કરાશે : અમેરિકા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1