Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मेघालय में अकेले चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी

मेघालय में क्षेत्रीय दलों से गठजोड़ की अटकलों को खारिज करते हुए बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी । पार्टी ने राज्य की सभी ६० सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की पहली सुची को अंतिम रूप देकर उसे स्वीकृति के लिए केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया है । बीजेपी के मेघालय यूनिट के अध्यक्ष शिबून लिंगदोह ने कहा, इस समय हमारा स्टैंड यह है कि हम अकेले चुनाव लड़ रहे है । हमनें केंद्रीय चुनाव समिति को ६० उम्मीदवारों की सूची भेजी है । हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति को करना है । उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में १०० लोगों के नाम भेजे गए हैं जो चुनाव लड़ने के इच्छुक है । उम्मीदवारों की अंतिम सूची अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएगी । लिंगदोह ने कहा, एक बार जब उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी, बीजेपी व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार अभियान शुरु करेगी । वोटों के बंटवारे से बीजेपी को नुकसान की आशंका को खारिज करते हुए लिंगदोह ने कहा, मेघालय में विभिन्न दलों के बीच वोटों का बंटवारा कोई नयी बात नहीं है । हम इससे चिंतित नहीं है । पिछले वर्षों में हमने अपने समर्थकों का एक आधार तैयार कर लिया है । उनके वोट हमें निश्चित रुप से मिलेंगे । बता दें, चुनाव आयोग ने गुरुवार को उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया । इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे । पहले चरण में १८ फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी । दूसरे चरण में २७ फरवरी को मेघालय-नागालैड में वोट पड़ेगें ।

Related posts

સ્ટાલિન ડીએમકે પ્રમુખ તરીકે ચૂંટાયા

aapnugujarat

ડ્રગ એલર્ટ દરમિયાન લગભગ ૨૫૧ દવાઓનાં સેમ્પલ ફેલ

aapnugujarat

राजद वाले वही लोग जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी : जेपी नड्डा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1