Aapnu Gujarat
રમતગમત

केंद्र में मोदी की भक्ति से भी बड़ी BCCI में कोहली भक्ति : रामचंद्र गुहा

विराट कोहली की कप्तानी में लगातार ९ टेस्ट सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज क्या गंवाई, कोहली अचानक आलोचकों के निशाने पर आ गए । भले ही सेंचुरियन टेस्ट में भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार १५३ रन की पारी खेलकर भारतीयों टीम को उस मैच में बनाए रखा था, लेकिन बावजूद इसके कोहली अपनी कप्तानी और टीम चयन के फैसलों को लेकर आलोचकों का निशाना बन रहे है । इस कड़ी में प्रसिद्ध इतिहासकार का नाम भी शामिल हो गया है । गुहा ने बीसीसीआई के अधिकारियों को कोहली भक्ति करने के आरोप में आड़े हाथों लिया है और कोच रवि शास्त्री को भी कमजोर कोच करार दिया है । बता दें लोढ़ा समिति की सिफारिशों को बीसीसीआई में लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो प्रशासनिक समिति नियुक्त की थी, उसमें रामचंद्र गुहा भी सदस्य थे । बाद में उन्होंने इस समिति से इस्तीफा दे दिया था । हाल ही में रामचंद्र गुहा ने अपना एक लेख टेलिग्राफ अखबार में लिखा है । इश लेख में गुहा ने कोहली की कप्तानी की जमकर आलोचना की है । अपने इस लेख में रामचंद्र दुहा ने बीसीसीआई के अधिकारियों, सिलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ पर आरोप लगाया है कि ये सभी कोहली भक्ति में चूर है और कोई भी फैसला करने से पहले कैप्टन कोहली की सलाह को अहम समझते है । इसी कारण टीम इंडिया विदेशी दौरे पर सफल होने से वंचित रह गई । अपने इस लेख में गुह ने कहा, बीसीसीआई के अधिकारी कोहली की भक्ति में इस तरह चुर है कि शायद भारतीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस तरह ही पूजा जाता ।

Related posts

વર્લ્ડકપમાં હાર્દિંક પંડ્યા સામે બૉલિંગ કરવી સૌથી મોટો પડકાર : મલિંગા

aapnugujarat

વિશ્વકપમાં બોલિંગના લીધે ભારત મજબુત દાવેદાર પૈકીનું એક છે : ઈયાન ચેપલ

aapnugujarat

धोनी की वापसी पर कुंबले ने कहा – सब कोहली और IPL पर करता है निर्भर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1