Aapnu Gujarat
રમતગમત

लंका के खिलाफ खेलकर कुछ हासिल नहीं किया : हरभजन

हरभजन सिंह का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कड़े दौरे से पहले भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलकर बहुत कम फायदा हुआ । भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है और टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है । हरभजन से जन साउथ अफ्रीका दौरे के मद्देनजर टीम की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखिए मुझे लगता है श्री लंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से हमें बहुत कम फायदा हुआ । हमें साउथ अफ्रीका चले जाते । अगर साउथ अफ्रीका नहीं तो तैयारियों के लिए धर्मशाला भी उपयुक्त जगह है । उन्होंने सैयद मुश्ताफ अली टी२० टूर्नमेंट के इतर पीटीआई से कहा, साउथ अफ्रीका के मुश्किल दौरे से पहले धर्मशाला की ऊंचाई और ठंडे मौसम के साथ वहां तेजी और उछाल के बीच तैयारी करना अनुकूल होता । टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिलने पर उठ रहे सवालों पर हरभजन ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर रहाणे खेलते तो नतीजा कुछ और होता । टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने कहा, मैं कुछ आंकड़े देख रहा था । विराट कोहली की कप्तानी में अजिंक्य की औसत ३० टेस्ट मैच में ४० से कम की है । इसके साथ ही पिछले एक साल से उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए हैं । हरभजन ने कहा कि रहाणे के टीम में रहने, पर अलग अलग राय हो सकती है लेकिन भुवनेश्वर को टीम में होना चाहिए था । उन्होंने कहा, आज के दौर में भुवनेश्वर इशांत की तुलना में बड़े मैच विजेता है । भुवी ने जब भी अच्छा प्रदर्शन किया, भारतीय टीम ने भी अच्छा किया है । मुझे अब भी उम्मीद नहीं है कि सबकुछ खत्म नहीं हुआ है ।

Related posts

શ્રીલંકા પ્રવાસ દરમિયાન શાકિબ પુનરાગમન કરે તેવી સંભાવના

editor

बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर

editor

ફિફા વર્લ્ડ કપ ૨૦૨૨ ટ્રોફીનું અનાવરણ કરીને દિપીકા પાદુકોણે ઈતિહાસ સર્જ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1