Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गुरमीत राम रहीम की हनीप्रित को पकड़ना आसान नहीं हैं

हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किया हैं । हनीप्रीत पर यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दोषी राम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश रचने का आरोप हैं । हनीप्रीत की तलाश में पुलिस की एक टीम नेपाल बोर्डर पहुंची हैं । २५ अगस्त यानी शुक्रवार को डेरा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था । सूत्रों की माने तो दोषी ठहराये जाने के बाद राम रहीम को भगाने का प्लान तैयार किया गया था । हरियाणा पुलिस और सेना की मुस्तैदी से उनके प्लान पर पानी फिर गया । बीते सोमवार इस मामले में सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को २० साल की सजा सुनाई थी ।कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही हनीप्रित इंसा अंडरग्राउंड हो गई । हनीप्रीत के सुनरिया जेल परिसर से निकलने के बाद रोहतक के आर्यनगर में ही किसी डेरा प्रेमी संजय चावला के घर रुकने की बात भी सामने आई थी । अगली सुबह वह परिवार भी घर से घायब मिला । आर्य नगर में इस रात संजय चावला के घर रात दो गाडियां आई थी । उसके बाद हनीप्रित का कुछ पता नहीं है । तभी से हरियाणा पुलिस भी हनिप्रीत की तलाश में जुटी हैं । हनीप्रीत कहां है, ये एक रहस्य बना हुआ हैं । फिलहाल हरियाणा पुलिस के साथ-साथ लोकल पांच एजेंसियां भी सरगर्मी से हनीप्रीत की तलाश कर रही हैं । हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा हैं । हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी १४ फरवरी १९९९ को डेरा प्रमुख राम रहीम ने ही कराई थी । हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी । कुछ समय बाद हनीप्रीत ने राम रहीम से शिकायत की कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं । इसके बाद राम रहीम ने साल २००९ में उसे गोद ले लिया । राम रहीम की खुद की दो बेटियां और एक बेटा हैं । उनके नाम अमनप्रीत, चमनप्रीत, और जसमीत इंसा हैं ।वहीं साल २०११ में विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर राम रहीम के कब्जे से उसकी पत्नी यानी हनीप्रीत को मुक्त कराने की मांग की थी । गुप्ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૪૨૫ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

નીતિન ગડકરીએ જણાવ્યું, દેશ પર આવ્યું આર્થિક કટોકટીનું સંકટ

aapnugujarat

INS શિવાજીના 12 નવા નૌસેના તાલીમાર્થીઓ કોરોનાની ઝપેટ માં

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1