Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद भविष्य पर फैसला लूंगाः मलिंगा

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है१ कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनड़े सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे । मलिंगा ने कल चौथे मैच में विराट कोहली के रुप में ३००वां वनडे विकेट लिया । भारत ने यह मैच १६८ रन से जीतकर सीरीज में ४-० की बढ़त बना ली । मलिंगा ने कहा कि मैं पैर की चोट के कारण १९ महीने बाद खेल रहा हूं । जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं खेल सका । मुझे देखना होगा कि इस सीरीज के बाद क्या स्थिति हैं । यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरुरत नहीं हैं । देखना हैं कि उन १९ महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं । उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया । उन्होंने रोहित और विराट बेहतरीन खेले । हम लगातार अच्छी लाइन और लेंथ से गेंद नहीं डाल सके । इस तरह की विकेट पर लेंथ बहुत अहम है और उस पर अधिक फोकस करना होगा । विराट ने पहले ३०-४० रन बहुत तेजी से बनाये । उन्होंने एक बार फिर बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हमने इस मैच में अच्छी गैंदबाजी नहीं की । हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज के रुप में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज था । दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें समय लगेगा । वे अभी सीख रहे हैं और स्वाभाविक खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनमें नहीं हैं । वे रन बनाने की कोशिश में है और स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहे ।

Related posts

Pakistan के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं वहाब रियाज

editor

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : भारत की 10 सदस्यीय टीम घोषित

aapnugujarat

Atul Wassan appointed as chairman of senior selection committee of DDCA for 2019-20

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1