Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में कीलर स्वाइन फ्लू से और ४ की मौत : ५८ नए केस

राज्य के साथ अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से फैले स्वाइन फ्लू के रविवार को ५८ नये केस दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही और ४ मरीज हुई है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से ही स्वाइन फ्लू के हररोज नये केस दर्ज किए जा रहे है इसके साथ तीन से चार मरीज की मौत हो रही है । म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की गई होने का दावा किया जा रहा है फिर भी स्वाइन फ्लू को लेकर अहमदाबाद शहर में परिस्थिति चिंताजनक देखने को मिल रही है । शहर में पिछले २४ घंटे में नये ५८ केस दर्ज होने के साथ चार मरीजों की मौत हो गई है । शहर की विभिन्न अस्पतालों में १५ मरीज वेन्टीलेटर पर है, १४ मरीज बाय पेप और ५१ मरीज ऑक्सीजन शहर पर हैं । अहमदाबाद शहर में असारवा सीविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के १५८ वोर्ड, सोला सिविल में ७० वोर्ड, वीएस अस्पताल में ८८ बेड, एलजी अस्पताल में ३० बेड और शारदाबेन अस्पताल में ४८ बेड मिलाकर कुल ३९४ बैड आईसोलेशन वोर्ड में तैयार रखा गया है जिसमें से फिलहाल १९३ मरीज उपचार के तहत । अभी तक में कुल मिलाकर ११४७ मरीजों को छुट्टी दी गई है । अहमदाबाद शहर में रविवार के दौरान कुल २,४६,४१० घरों का सर्वे किया गया था । जिसमें से १५५७ शंकास्पद कैस में से बी केटेगरी के ७६५ मरीजों का उपचार किया गया था ।

Related posts

स्क्रीनींग कमिटी की बैठक को लेकर कांग्रेस के नेता दिल्ली में

aapnugujarat

ભારતીય જનતા પાર્ટી સંરચના અંતર્ગત થરા માર્કેટ યાર્ડ ખાતે બેઠક યોજાઈ

aapnugujarat

જેતપુર જિલ્લા-તાલુકા અને નગરપાલિકા કેસરિયા રંગે રંગાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1