Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में मेघ गर्जना के साथ कई क्षेत्रों में फिर बारिश हुई

अहमदाबाद शहर में रविवार को दिन के दौरान शहरीजनों ने असहनीय उमस का अनुभव करने के बाद शाम के समय में मेघ गर्जना के साथ कई क्षेत्रों में बारिश होने पर मौसम में ठंडक फैल गई थी इसके साथ ही लोगों ने राहत का अनुभव किया गया था । शहर में रविवार को फिर से हुई बारिश की शुरूआत को लेकर निचलेवाले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया था । वासणा बेरेज के दो दरवाजे २.५ फीट खोला गया है । अहमदाबाद शहर में रविवार को सुबह से ही बादलछाया मौसम को लेकर उमस का अनुभव किया गया । दूसरी तरफ शाम के समय में भारी मेघ गर्जना के साथ शहर के कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई थी जिसमें सेटेलाइट, घुमा, आंबली, बोपल, जोधपुर, नवरंगपुरा, गुरूकुल, मेमनगर, जीवराजपार्क, वेजलपुर सहित के पश्चिम और नये पश्चिमजोन में बारिश होने पर निचलेवाले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया था । इसके अलावा शहर के पूर्व और उत्तर के क्षेत्रों में भी बारिश होने पर लोगों ने राहत का अनुभव किया था । शहर के दक्षिणजोन में भी मणिनगर सहित के अन्य क्षेत्रों में बारिश होने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की थी । अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में मौसम की शुरूआत गत २५ जून से हुई है । शहर में अभी तक में औसत बारिश ३७ इंच के अलावा बारिश हो गई है । अहमदाबाद शहर में २५ अगस्त से कई क्षेत्रों में गणेशजी महोत्सव के आयोजन के तहत आयोजकों द्वारा गणेशमूर्ति की स्थापना की गई है । यह कार्यक्रम के स्थलों पर बनाये गये मंडपों को शाम के समय में शहर में हुई बारिश की वजह से पानी में डूबे हुए देखने को मिला था । मौसम विभाग द्वारा अभी तीन दिन तक बारिश की चेतावनी दी गई है ।

Related posts

सरखेज में हत्या की हुई युवती गर्भवती होने की आशंका

aapnugujarat

પશુપાલકોએ સાબર ડેરીના ચેરમેનને આવેદનપત્ર સોંપ્યું

aapnugujarat

આજે ભગવાન જગન્નાથજીની રથયાત્રા સાદગીપૂર્ણ યોજાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1