Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में स्वाइन फ्लू से और ८की मौत : चिंताजनक स्थिति

राज्य में स्वाइन फ्लू के चलते स्थिति दिन प्रतिदिन और खराब हो रही है । स्वाइन कारण गुजरात भर में और आठ लोगो की मौत हो गई है । जिस चलते मौत का आंकडा बढकर अब ३३१ तक पहुंच गया है । दुसरे और राज्य भर में कुल केसो की संख्या बढकर ४४०२ तक पहुंच गई है । अहमदाबाद में और ५८ केस दर्ज किए गए है । स्वाइन फ्लू के कारण राज्य में मृत्यु आंकडा और अधिक बढने की दहशत है । कारण की बहुत से मरीज की हालत चिंताजनक बनी हुइ है । सरकारी आकंड़ा बताता है कि पिछले नौ दिनो में स्वाइन फ्लू के कारण ८९ की मौत हो चुकी है । जबकि राज्य में इतने समय में स्वाइन फ्लू के केस कि संख्या १८८८ हो चुकी है । फिर भी सरकारी प्रशासन सही आकड़े सामने नही आए और लोगों में स्वाइन फ्लू की वास्तविक परिस्थिति सामने नही आ जाये इस उद्देश्य से सही आकड़ा छुपाने का प्रयास कर रहा है । लेकिन फिर भी स्वाइन फ्लू के मामले में सरकार और सत्ताधीशों की विफलता कामकाज सामने आ गई है । राज्य में स्वाइन फ्लु के कारण अभी तक में सबसे ज्यादा ९४ मरीजो की मौत राजकोट-सौराष्ट्र में दर्ज किया गया है । इसके सिवाय अहमदाबाद, सुरत, बडौदा, भावनगर, जामनगर, कच्छ-भुज सहित के क्षेत्रो में स्वाइन फ्लू के चपेट में कई लोग मर गए है । अभी तक कुल मृतांक ३३१ तक पहुंच गया है । खुद सरकारी प्रशासन के दावे के अनुसार राज्यभर में स्वाइन फ्लू के लेकर शुरु किये गये सर्वे में अभी तक में शंकास्पद मालुम हुए हजारो व्यक्तियो को प्रोफाइलेकटीक उपचार के तहत शामिल किया गया है ।

Related posts

ભાજપ તમામ મોરચે નિષ્ફળ રહેતા દુષ્પ્રચાર કરે છે : કોંગ્રેસ

aapnugujarat

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर पार्किंग सिस्टम

aapnugujarat

વડોદરામાં વિદ્યાર્થિનીની ચોટલી કપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1