Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बैटरी से दौड़ेंगी रेलगाड़ी

स्वच्छ ईंधन की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये भारतीय रेल ने बैटरी से चलने वाले रेल इंजन का सफल परीक्षण कर लिया है। रेलवे के जबलपुर मंडल में इस इंजन का निर्माण किया गया है और इसे ‘नवदूत’ नाम दिया गया है। यह इंजन डुअल मोड में काम करता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुये ‘नवदूत’ का परीक्षण सफल रहने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा। बता दें कि हाल में भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार 100 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने और गंतव्य पर पहुंचने में सफल रही हैं। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 को 201 ट्रेनों का संचालन किया। ये सभी ट्रेनें तय समय पर चलीं और आखिरी स्‍टेशन तक तय समय पर ही पहुंच गई।

Related posts

યુવકના અપહરણ કેસમાં કોર્પોરટર દિનેશ દેસાઇ પર ગંભીર આક્ષેપ

aapnugujarat

ટીએમસીને આરજેડી નેતા તેજસ્વીનુ સમર્થન

editor

बिहार विस चुनाव : तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से दाखिल किया नामांकन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1