Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार विस चुनाव : तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से दाखिल किया नामांकन

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तेज प्रताप जिस हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं उसमें 3 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने जब अपना नामांकन भरा तो उनके साथ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की तुलना महाभारत के अर्जुन से करते हैं और मंगलवार को जब वे अपने छोटे भाई के साथ नामांकन के लिए समस्तिपुर पहुंचे तो उन्होंने ट्वीट किया कि वे अपने साथ बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (अर्जुन )को साथ लेकर आए हैं। तेज प्रताप पिछली बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है और हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार हसनपुर से उनका सीधा मुकाबले मौजूदा विधायक राजकुमार राय के साथ है। राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि तेज प्रताप ने जनता की मांग पर अपनी सीट बदली है। लेकिन जानकार मानते हैं कि पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ हुए विवाद के बाद तेज प्रताप की सीट बदलने का फैसला किया गया है। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता थे लेकिन तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच विवाद के बाद उन्होंने पार्टी बदल ली है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

Akhilesh slams Amit Shah, said, There was less one Baba in state, who other Baba came

aapnugujarat

ટીએમસીના બે ધારાસભ્ય, ૫૦ કાઉન્સિલર ભાજપમાં ઇન

aapnugujarat

પૂર્વ વડાપ્રધાન અટલ બિહારી વાજપેયીની તબિયત નાજુક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1