Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बैटरी से दौड़ेंगी रेलगाड़ी

स्वच्छ ईंधन की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये भारतीय रेल ने बैटरी से चलने वाले रेल इंजन का सफल परीक्षण कर लिया है। रेलवे के जबलपुर मंडल में इस इंजन का निर्माण किया गया है और इसे ‘नवदूत’ नाम दिया गया है। यह इंजन डुअल मोड में काम करता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुये ‘नवदूत’ का परीक्षण सफल रहने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा। बता दें कि हाल में भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार 100 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने और गंतव्य पर पहुंचने में सफल रही हैं। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 को 201 ट्रेनों का संचालन किया। ये सभी ट्रेनें तय समय पर चलीं और आखिरी स्‍टेशन तक तय समय पर ही पहुंच गई।

Related posts

કુંભના કારણે ઉત્તરપ્રદેશને મળશે ૧.૨ લાખ કરોડની આવક

aapnugujarat

होटेल केसः लालू और अन्यों के खिलाफ एफआईआर के बाद छापेमारी

aapnugujarat

સલામતી જાેખમમાં હોવાનું જણાવી ગમે ત્યારે કોઈની અટકાયત કરી ન શકાય : સુપ્રીમ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1