Aapnu Gujarat
Uncategorized

मौद्रिक नीति समीक्षा का ब्योरा जारी, धीमी आर्थिक वृद्धि को देखकर RBI ने घटाया था रेपो रेट

अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा निजी निवेश में कमी को देखते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने इस महीने की गई मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी और कटौती करने का फैसला किया। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का ब्योरा जारी किया गया। इसमें यह जानकारी सामने आई है।
दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने जनवरी के बाद से लगातार पांचवीं बार नीतिगत दरों में कटौती की है। इस तरह उस समय से अब तक रेपो दर को 1.35 फीसदी घटाया जा चुका है। बैठक के ब्योरे के अनुसार दास ने कहा कि कुल घरेलू मांग में उल्लेखनीय कमी आई है। साथ ही निजी उपभोग भी कम हुआ है। यह चिंता की बात है। एमपीसी की बैठक चार अक्टूबर को संपन्न हुई थी। बैठक के ब्योरे में कहा गया है कि निजी निवेश भी कम हो रहा है। कॉरपोरेट क्षेत्र नया निवेश करने से कतरा रहा है। हालांकि, विनिर्माण क्षेत्र की क्षमता का इस्तेमाल हालिया समय में दीर्घावधि के औसत के करीब पहुंच गया है।
गवर्नर ने कहा कि सरकार ने भी हाल के महीनों में कई कदम उठाए हैं। सरकार के कदमों तथा रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक रुख को नरम करने से धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। दास ने कहा कि इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में लगातार जारी सुस्ती से निपटने को निजी उपभोग और निवेश को बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति का परिदृश्य अनुकूल है। मुख्य मुद्रास्फीति के 2019-20 की शेष अवधि और 2020-21 की पहली तिमाही में तय लक्ष्य से नीचे रहने की संभावना है। ऐसे में वृद्धि की चिंता को दूर करने के लिए नीतिगत मोर्चे पर गुंजाइश बनती है। गवर्नर ने कहा, ‘‘ऐसे में मैं रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती के पक्ष में मतदान करता हूं।”

Related posts

अमेरिका में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

editor

બોટાદમાં ડોકટરે દારૂ પી ડિલીવરી કરાવતાં માતા અને શિશુનું મોત

aapnugujarat

સાવલીમાં માતા સાથે આડા સંબંધો હોવાની શંકા જતા પુત્રએ યુવાનને પતાવી દીધો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1