Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रिलायंस ने बनाया नया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 11262 करोड़ रुपए का मुनाफा

पेट्रो रसायन, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.30 प्रतिशत बढ़कर 11262 करोड़ रुपए अर्थात 1.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बीते वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का समेकित निवल मुनाफा 9,516 करोड़ रुपए था।
यह जानकारी कंपनी की ओर से रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी गई। आरआईएल की कुल आय आलोच्य तिमाही में 1,55,763 करोड़ रुपए रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1,47,268 करोड़ रुपए से 5.76 फीसदी अधिक है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का प्री-टैक्स प्रॉफिट जुलाई-सितंबर में 21 फीसदी बढ़कर 3,222 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी ने कहा कि उसका नकद मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 18,305 करोड़ रुपए हो गया। वित्त नतीजों के संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी को इस तिमाही में रिकॉर्ड निवल मुनाफा हुआ। बेहतरीन नतीजे तेल से लेकर रसायन के हमारी समेकित मूल्य श्रृंखला के लाभ और हमारे उपभोक्ता कारोबार में तीव्र वृद्धि का दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन में अनुकूल मार्जिन मिलने पेट्रोरसायन के वैल्यू में वृद्धि होने से आलोच्य तिमाही में कंपनी के तेल से लेकर रसायन तक के कारोबार में मुनाफा हुआ।

Related posts

होम लोन वृद्धि पिछले 3 साल के न्यूनतम स्तर पर आने का अनुमान

aapnugujarat

વોટ્‌સએપમાં ગ્રુપ વિડિયો કોલ જેવા નવા ફીચરો હશે

aapnugujarat

પીએનબી કૌભાંડઃ ઇડીની નીરવ મોદીની ૭૦૦૦ કરોડની સંપત્તિ જપ્ત કરવા માંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1