Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

इसरो को अब चांद पर दिन निकलने का इंतजार

चंद्रयान-२ के लैंडर विक्रम को लेकर फिलहाल कोई अच्छी खबर भले नहीं आई, लेकिन इसरो ने अभी हिम्मत नहीं हारी है । तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के प्रयास के दौरान विक्रम से संपर्क टूट गया था । लेकिन इसरो ने कहा कि संपर्क कायम करने की कोशिशें अभी छोडी नहीं है । बता दें कि सात सितंबर को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैडिंग से कुछ मिनट पहले विक्रम का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया था । इसके बाद से ही बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष एजेंसी लैंडर से संपर्क स्थापित करने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है । चंद्रमा पर रात शुरू होने के कारण १० दिन पहले इन कोशिशों को स्थगित कर दिया गया था । इसरो अध्यक्ष के सिवन ने मंगलवार को कहा, अभी यह संभव नहीं है, वहां रात हो रही है । शायद इसके बाद हम इसे शुरू करेंगे । हमारे लैंडिंग स्थल पर भी रात का समय हो रहा है । चंद्रमा पर रात होने का मतलब है कि लैंडर अब अंधेरे में जा चुका है । उन्होंने कहा, चंद्रमा पर दिन होने के बाद हम प्रयास करेंगे । चंद्रयान-२ काफी जटिल मिशन था जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के अनछुए हिस्से की खोज करने के लिए ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर को एक साथ भेजा गया था । इसरो ने प्रक्षेपण से पहले कहा था कि लैंडर और रोवर का जीवनकाल एक चंद्र दिवस यानी कि धरती के १४ दिनों के बराबर होगा । कुछ अंतरिक्ष विशेषज्ञों का मानना है कि लैंडर से संपर्क स्थापित करना अब काफी मुश्किल लगता है । इसरो के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, मुझे लगता है कि कई दिन गुजर जाने के बाद संपर्क करना काफी मुश्किल होगा लेकिन कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं है । यह पूछे जाने पर कि क्या चंद्रमा पर रात के समय अत्यधिक ठंड में लैंडर दुरुस्त स्थिति में रह सकता है ।

Related posts

દેશમાં પેટ્રોલ-ડીઝલ વધુ મોંઘા થશે

editor

મહાન દેશોએ અંતહીન યુદ્ધ ન લડવું જોઇએ,સીમા પર દિવાલ બનશે જ : ટ્રમ્પ

aapnugujarat

મહિલાએ પ્રેમનો ઇન્કાર કરતા યુવકે પ્રાઇવેટ પાર્ટમાં ચપ્પુના ઘા ઝીંકી મોતને ઘાટ ઉતારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1