Aapnu Gujarat
ગુજરાત

९०० पीयूसी सेंटर खोलने की घोषणा कागज पर साबित हुई

ट्रैफिक के नये नियमों को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने १५ अक्टूबर तक की राहत दी है और सरकार के परिवहन मंत्री द्वारा खुद मंगलवार से १५ दिन पहले अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में लोगों को परेशानी नहीं हो और लंबी लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े इस उद्देश्य से ९०० पीयूसी सेंटर नये खोलने की बड़े पैमाने पर घोषणा की गई थी लेकिन आश्चर्य की बात है कि, अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में यह नये ९०० पीयूसी सेंटर दिखाई नहीं देते हैं हालांकि घोषणा करने के १५ दिन बाद भी अभी तक ९०० पीयूसी सेंटर नहीं खुले हैं । इस तरह, सरकार की पीयूसी सेंटर खोलने की घोषणा सिर्फ कागज पर ही साबित हुई है । दूसरी तरफ आरटीओ ऑफिस में लोग लाइसेंस, बैकलॉग सहित के कामकाजक जल्दी से समय पर नहीं होने से लोग परेशान हो गये हैं । विशेष करके सुभाषब्रिज के आरटीओ की ऑफिस में रोजाना हजारों लोगों को सिरदर्द के समान जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है । एक तरफ, नवरात्रि और दीपावली त्यौहार का माहौल छाया गया है दूसरी तरफ, पुलिस निर्दोष नागरिकों और वाहन चालकों को परेशान कर रही है । आरटीओ की ऑफिस में लोगों के बैकलॉग, लाइसेंस, आरसीबुक सहित के काम नहीं होंगे या धीरे-धीरे और कम हो इस प्रकार की प्रशासन किया गया हो ऐसा लोगों में नाराजगी रही है । विशेष करके बैकलॉग जैसी सामान्य वस्तु के लिए भी लोगों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहकर परेशान होना पड़ता है । आश्चर्य की बात यह है कि, अधिकतर लोग या वाहन चालकों को बैकलॉग क्या है यह बात मालूम नहीं है और फिर भी आरटीओ प्रशासन द्वारा उनको बैकलॉग कराने के लिए १५ से ३० दिन की समय सीमा दी है । बैकलॉग यानी कि, १९९९ से २००९ के वर्ष तक के जो लाइसेंस के रिकॉर्ड या डेटा आरटीओ ऑफिस में उपलब्ध नहीं है, इसकी एंट्री फिर से आरटीओ के कंप्यूटर में करना । लोग अपना नौकरी और धंधा छोड़कर खुद घंटों तक लाइन में खड़े होकर बैकलॉग कराने में होड़ मच जाती है ।

Related posts

પશુપાલન-ગૌસંવર્ધન રાજ્યમંત્રીશ્રી ખાબડના અધ્યક્ષપદે રાજપીપલા ખાતે જિલ્લા આયોજન સમિતિની યોજાયેલી સૌ પ્રથમ ઇન્ટ્રોડકટરી બેઠક

aapnugujarat

ओढव में माता – पुत्री की हत्या से सनसनी

aapnugujarat

દેલવાડા -દિયોદર થી મરતોલી પગપાળા સંઘે ચેહરમાતાના દર્શન કરી ધન્યતા અનુભવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1